'डोनाल्ड ट्रंप, आपने यह युद्ध शुरू किया, अब इसका अंत हम करेंगे', ईरान ने दी अमेरिका को चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘डोनाल्ड ट्रंप, आपने यह युद्ध शुरू किया, अब इसका अंत हम करेंगे’, ईरान ने दी अमेरिका को चेतावनी

अमेरिका ने ईरान पर किया हमला, अब मिली चेतावनी

अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों—फोर्डो, नतांज़ और इस्फ़हान—पर बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स से हमला कर उन्हें तबाह कर दिया। यह हमला GBU-57 बंकर बस्टर बम से किया गया। ईरान ने हमले की पुष्टि की और ट्रंप को चेतावनी दी कि “आपने शुरू किया है, अब हम खत्म करेंगे।” इज़राइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष में अमेरिका की एंट्री से क्षेत्र में युद्ध का खतरा और बढ़ गया है।

America Attack Iran: मध्य पूर्व में ईरान और इज़राइल के बीच जारी युद्ध अब और भयंकर रूप लेता जा रहा है। लंबे समय से जिस आशंका की बात ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई कर रहे थे, वह अब हकीकत बन गई है। अमेरिका ने इज़राइल का साथ देते हुए ईरान पर तीव्र और सटीक हवाई हमला किया है, जिसमें उसके तीन प्रमुख परमाणु ठिकाने- फोर्डो, नतांज़ और इस्फ़हान पूरी तरह तबाह कर दिए गए हैं।

शनिवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद स्टील्थ B-2 बमवर्षक विमानों ने ईरान के इन गुप्त ठिकानों पर GBU-57 ‘बंकर बस्टर’ बम बरसाए। यह बम करीब 30,000 पाउंड वजनी होता है और इसे भूमिगत गहरे लक्ष्य भेदने के लिए बनाया गया है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, ईरान ने भी अमेरिकी हमले की पुष्टि कर दी है।

ईरान की चेतावनी

हमले के तुरंत बाद, ईरानी सरकारी टेलीविजन ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “डोनाल्ड ट्रंप, आपने यह युद्ध शुरू किया है, अब इसका अंत हम करेंगे।” ईरान ने स्पष्ट किया है कि अब हर अमेरिकी नागरिक और सैनिक क्षेत्र में ईरान के निशाने पर है। इसके जवाब में अमेरिका ने बगदाद स्थित अपने दूतावास की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी है।

इज़राइली प्रधानमंत्री ने की ट्रंप की सराहना

इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यह हमला “इतिहास बदल देगा।” नेतन्याहू ने कहा, “शांति ताकत से आती है। आज रात अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप ने वह ताकत दिखाई है।” उल्लेखनीय है कि करीब 8 दिन पहले इज़राइल ने ईरान पर सैन्य हमला शुरू किया था, जिसके जवाब में ईरान ने भी मिसाइल हमले कर भारी तबाही मचाई थी। अब अमेरिका के सीधे हस्तक्षेप से यह संघर्ष और अधिक विस्फोटक मोड़ पर पहुंच गया है।

अमेरिका में भी छिड़ी राजनीतिक बहस

अमेरिका में इस हमले को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। डेमोक्रेट सांसद अलेक्जेंड्रिया ओकाशियो-कोर्तेज ने इस हमले को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग (Impeachment) की मांग की है। वहीं, यूएस हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने ट्रंप के फैसले को “जरूरी और बिल्कुल सही” बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।