डोनाल्ड ट्रंप को कतर सरकार से 3500 करोड़ का लग्जरी बोइंग 747 विमान गिफ्ट में मिलने वाला है, जो हर तरह की सुविधाओं से लैस है। हालांकि, सुरक्षा क्लियरेंस के कारण फिलहाल इसका इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। यह प्लेन अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन की तरह इस्तेमाल करने की योजना है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कतर दौरे पर जाने वाले हैं। वे बुधवार को कतर पहुंच सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप को इस दौरे पर अब तक का सबसे मंहगा तोहफा मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कतर सरकार डोनाल्ड ट्रंप को लग्जरी प्लेन गिफ्ट करन वाली है। यह प्लेन हर तरह की सुविधाओं से लैस होगा। इस प्लेन की कीमत 41 करोड़ डॉलर, यानी करीब 3500 करोड़ रुपए है। इस अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन की तरह इस्तेमाल करने की योजना है। कतर और अमेरिकी सरकार के बीच इस प्लेन को ट्रांसफर करने की बात चल रही है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
प्लेन को इस्तेमाल नहीं कर सकते डोनाल्ड ट्रंप
रिपोर्ट के मुताबिक, कतर ट्रंप को लग्जरी बॉइंग 747 गिफ्ट करेगा। यह प्लेन किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलने वाला अब तक का सबसे महंगा तोहफा है, जिसकी कीमत 3500 करोड़ है। लेकिन अहम बात ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति फिलहाल इस प्लेन का इस्तमाल नहीं कर सकेंगे। दरअसल, प्लेन की सिक्योरिटी क्लियरेंस में काफी समय लगेगा। जब सिक्योरिटी क्लियरेंस मिल जाएगा, तब इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा।
प्लेन में मिलेंगी यह खास सुविधाएं
इस बोइंग 747-8 विमान में निजी बेडरूम सुइट्स, लाउंज, बोर्डरूम, संगमरमर का बाथरूम, शाही सीढ़ियां, लिफ्ट, पांच गैलरी, मास्टर बेडरूम, मिनी हाईटेक अस्पताल और शाही मनोरंजन सुविधाएं हैं। इसमें 89 यात्री सफर कर सकते हैं, जबकि सामान्य विमान में 605 यात्री बैठ सकते हैं। इसमें शक्तिशाली जीई इंजन, 191 टन ईंधन क्षमता और 19,400 किलोमीटर बिना रुके उड़ान भरने की क्षमता है। साथ ही, इसमें LAIRCM मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी है। यह दुनिया का सबसे महंगा विमान है, जो कतर के शाही परिवार के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति के पास भी होगा।
महंगे तोहफों को लेकर विवादों में रहे ट्रंप
ट्रंप (डोनाल्ड ट्रंप) अपने पहले कार्यकाल में भी महंगे तोहफों को लेकर विवादों में रहे हैं। उनके परिवार के कारोबारी समूह ट्रंप ऑर्गनाइजेशन को उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप चलाते हैं। उनका कारोबार पूरे मध्य पूर्व में फैला हुआ है और वे कतर में एक लग्जरी गोल्फ रिसॉर्ट भी बनवा रहे हैं। ऐसे में यह तोहफा एक नया विवाद खड़ा कर सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा, भारत-पाक में परमाणु संघर्ष को रोका