डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आज लेंगे शपथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आज लेंगे शपथ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 47वें राष्ट्रपति के रूप में की शपथ लेंगे।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 47वें राष्ट्रपति के रूप में की शपथ लेंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। तापमान माइनस 6 डिग्री रहने का अनुमान है और यही कारण है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह इनडोर होने जा रहा है। डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिकी संसद में शपथ लेंगे। इस समारोह का हिस्‍सा बनने के लिए अमेरिका के साथ ही दुनिया के अलग-अलग देशों से मेहमानों का पहुंचना शुरू हो चुका है।

ट्रंप के औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह में संगीत कार्यक्रम, उत्सव परेड सहित कई औपचारिक कार्यक्रम होंगे। वह संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे (भारतीय समयनुसार रात के करीब 10:30 बजे) होगा। अमेरिका के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए पद की शपथ दिलाएंगे।

TRUMP 2

40 साल समारोह का बदला स्थान

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने वाले हैं। अमेरिकी इतिहास के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह इसलिए भी यादगार होगा क्योंकि 40 साल बाद समारोह कैपिटल रोटुंडा में होने वाला है। साथ ही इस समारोह की खास बात ये भी है कि पहली बार अमेरिका के एक चुने हुए राष्ट्रपति ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं को बुलाया है।

TRUMP

सडकों पर उतरे प्रदर्शनकारी

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही देश के कई हिस्सों में उनके विरोध में प्रदर्शन हो गए हैं। ट्रंप के खिलाफ हजारों लोग वाशिंगटन डीसी की सडक़ों पर उतर आए और पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदर्शनकारी ट्रंप के करीबी और खरबपति कारोबारी एलन मस्क का भी विरोध कर रहे हैं। कई एनजीओ के एक ग्रुप ने साथ मिलकर ‘पीपुल्स मार्च’ बैनर के तले ट्रंप की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किए। इससे पहले भी इस ग्रुप ने जनवरी, 2017 में ट्रंप के पहले शपथ ग्रहण पर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।