अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अपने पद की शपथ लेंगे। फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप इस समय हश मनी केस का सामना कर रहे हैं। ट्रंप को न्यूयॉर्क की अदालत से बड़ा झटका लगा है। हश मनी मामले में आज यानी 10 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप को सजा सुनाई जाएगी। ट्रंप के वकीलों ने जस्टिस से सजा सुनाने में देरी करने की अपील की थी। लेकिन जस्टिस ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया।
SC से डोनाल्ड ट्रंप की अपील
न्यूयॉर्क में न्यायाधीश जुआन एम. मर्चन की अदालत शुक्रवार को ट्रंप को सजा सुनाएगी। सजा सुनाए जाने पर रोक लगाने से न्यूयॉर्क की अदालतों के इनकार के बाद ट्रंप के वकीलों ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया। मर्चन ने इस मामले पर सुनवाई करने के बाद पिछले साल मई में ट्रंप को 34 आपराधिक आरोपों में दोषी पाया था। हालांकि ट्रंप आरोपों से इनकार करते रहे हैं। वहीं, ट्रंप के वकीलों ने सजा के ऐलान को रोकने के पीछे का तर्क देते हुए कहा कि वो राष्ट्रपति पद संभालने की तैयारी कर रहे हैं और इस बीच सजा का ऐलान होना उनको गंभीर रूप से प्रतिबंधित कर सकता है।
जानें क्या है मश मनी केस
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मई में व्यापारिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 मामलों में दोषी ठहराया गया था। यह केस साल 2016 से जुड़ा हुआ है। कथित रूप से ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1,30,000 डॉलर का गुप्त तरीके से भुगतान किया था। कथित तौर पर ट्रंप ने यह भुगतान इसीलिए किया था क्योंकि स्टॉर्मी डेनियल्स उन्हें अपने और ट्रंप के संबंधों को लेकर धमकी दे रही थी। इस केस के सामने आने के बाद ट्रंप ने साफ कहा है कि यह आरोप झूठे हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।