अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर जितना टैक्स लगाया जाएगा, उतना ही टैक्स ट्रंप सरकार भारतीय प्रोडक्ट्स पर भी लगाएगी। ट्रंप ने भारत द्वारा कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स के आयात पर लगाए गए “हाई टैरिफ” के जवाब में रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात कही। ट्रंप ने मीडिया से कहा, “रेसिप्रोकल। अगर, वे हम पर टैक्स लगाते हैं तो हम भी उन पर उतना टैक्स लगाएंगे। भारत हम पर टैक्स लगाता है तो हम उन पर टैक्स लगाएंगे। वे हम पर लगभग सभी मामलों में टैक्स लगाते हैं और हम उन पर टैक्स नहीं लगा रहे हैं।
ब्राजील का भी लिया नाम
दरअसल, ट्रंप चीन के साथ संभावित ट्रेड एग्रीमेंट पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। ट्रंप ने कहा कि भारत और ब्राजील वो देश हैं, जो कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर हाई टैरिफ लगाते हैं। ट्रंप ने कहा कि रेसिप्रोकल शब्द अहम है, क्योंकि कोई हम पर चार्ज लगा रहा है- भारत, हमें अपने बारे में बात करने की जरूरत नहीं। भारत हमें 100 फीसदी चार्ज करता है तो क्या हम उसे कुछ भी चार्ज नहीं करें? वे हमें साइकिल भेजते हैं और हम भी उन्हें साइकिल भेज देते हैं।
‘जो जैसा करेगा, उसके साथ वैसा किया जाएगा’
ट्रंप की बातों पर उनके कॉमर्स सेक्रेट्री ने मानों मुहर लगा दी हो। उनका कहना है कि जो जैसे करेगा, उसके साथ वैसा किया जाएगा। ट्रंप के कॉमर्स सेक्रेटरी यानी अगले वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने कहा कि “रिसिप्रोसिटी” ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन में अहम टॉपिक होगा। आसान शब्दों में कहें तो देश-1, देश-2 पर जितना टैक्स लगा रहा है, उस हिसाब से देश-2 भी, देश-1 पर टैक्स लगा सकता है। बदले में कितना टैक्स लगाना है, ये देश-2 पर निर्भर करता है। मतलब लुटनिक का कहना है कि आप हमारे साथ जैसा व्यवहार करेंगे, आपको वैसा व्यवहार पाने की उम्मीद करनी चाहिए।