Health Tips: अच्छी नींद लेना बेहद ही जरूरी है लेकिन आजकल के स्ट्रेस भरे लाइफस्टाइल के चलते बिस्तर पर लेटने के बाद भी नींद नहीं आती।आज हम आपको इसके लिए ही कुछ टिप्स बताने वाले हैं।
ऐसे आएगी अच्छी नींद
नींद हमारे शरीर और दिमाग के लिए बेहद जरूरी है। अच्छी नींद (Good Sleep) हमें ताजगी और ऊर्जा से भर देती है, जिससे हम अपने रोजमर्रा की जिंदगी में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। लेकिन आज के तनावपूर्ण जीवन के कारण नींद की कमी या खराब नींद की समस्या (Poor Sleep Quality) सिर्फ बुजुर्गों की नहीं रही। युवाओं और यहां तक की बच्चों को भी आसानी से नींद नहीं आती या नींद की गुणवत्ता बहुत अच्छी नहीं होती।
इन टिप्स की मदद से नींद को सुधारें
सोने का नियमित समय तय करें- डेली एक निश्चित समय पर सोने और जागने से शरीर का बायोलॉजिकल क्लॉक संतुलित होता है, जिससे नींद की गुणवत्ता बेहतर होती है।
सोने से पहले स्क्रीन टाइम कम करें- मोबाइल, टीवी, और कंप्यूटर से निकलने वाली ब्लू लाइट शरीर में मेलाटोनिन उत्पादन को प्रभावित करती है, जो नींद में बाधा बन सकती है। इसलिए सोने से एक घंटे पहले स्क्रीन से दूरी बनाएं।
आरामदायक वातावरण बनाएं- बेडरूम को ठंडा, शांत, और अंधेरा रखें, जिसमें आरामदायक गद्दा और तकिया भी हो, ये आपकी अच्छी नींद में सहायक होते हैं। आपके बेडरूम का शांति और आरामदायक माहौल शरीर को नींद के लिए तैयार करता है।
कैफीन का सीमित सेवन- कैफीन का ज्यादा मात्रा में सेवन नींद की गुणवत्ता को खराब करता है। खासकर दिन के बाद के हिस्से में। इसलिए इस समय में कैफीन का सेवन कम करें। चाय, कॉफी और एनर्जी ड्रिंक्स से दूरी बनाएं, जिससे रात को शरीर को आराम करने में परेशानी न हो।
रिलैक्सिंग रूटीन अपनाएं- सोने से पहले ध्यान, हल्का योग या म्यूजिक सुनने से मन को शांति मिलती है और स्ट्रेस कम होता है, जिससे नींद जल्दी आती है।
नियमित शारीरिक गतिविधि- दिन में एक्सरसाइज करने से शरीर थकान महसूस करता है और नींद अच्छी आती है।
हल्का भोजन करें- सोने से दो-तीन घंटे पहले हल्का भोजन करें। भारी खाना पाचन क्रिया को प्रभावित कर सकता है, जिससे सोते समय असहजता महसूस हो सकती है।
हर्बल टी का सेवन करें- कैमोमाइल टी, लेमन टी या लैवेंडर जैसी हर्बल चाय दिमाग को शांति देती है और अच्छी नींद में सहायक होती है।
सकारात्मक विचारों को अपनाएं- सोने से पहले दिनभर की नकारात्मक बातों को छोड़कर, अच्छी और सकारात्मक बातों पर ध्यान दें और इसके लिए आभार व्यक्त करें, इससे मन को शांति मिलती है और अच्छी नींद आती है।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।