नोएडा में सड़क हादसे के बाद हुआ विवाद, चाकू से हमले में दो लोग घायल Dispute Broke Out After Road Accident In Noida, Two People Injured In Knife Attack
Girl in a jacket

नोएडा में सड़क हादसे के बाद हुआ विवाद, चाकू से हमले में दो लोग घायल

उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो वाहनों की टक्कर के बाद हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, थाना बीटा- दो क्षेत्र के अल्फा-2 सेक्टर के समीप 15 फरवरी शाम सात बजे के करीब हुई इस घटना के संबंध में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

Highlights:

  • उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो वाहनों की टक्कर हो गई
  • टक्कर के बाद दोनों पक्षों में भारी विवाद हो गया
  • विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई
  • एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया
  • जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

पुलिस में शिकायत दर्ज

Police55

थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि धर्मपाल नाम के व्यक्ति ने बृहस्पतिवार रात शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि उनका साला सनी दो अन्य लोगों के साथ एक कार में सवार होकर किसी काम से अल्फा-दो सेक्टर जा रहे थे कि तभी अल्फा-दो चौराहे पर एक मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों ने उनकी कार में टक्कर मार दी। शिकायतकर्ता के मुताबिक, टक्कर मारने के बाद बाइक सवार युवकों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी और फोन कर अपने साथियों को भी बुला लिया।

चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

Cartoon image

शिकायतकर्ता ने बताया कि मौके पर पहुंचे बाइक सवार युवक के एक साथी ने चाकू से सनी और कार में सवार दूसरे व्यक्ति पर ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों को नाजुक हालत में कैलाश अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी के मुताबिक, घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।