डिंपल यादव ने भाजपा पर किया कटाक्ष, बोलीं 'मौजूदा सरकार नहीं चाहती बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डिंपल यादव ने भाजपा पर किया कटाक्ष, बोलीं ‘मौजूदा सरकार नहीं चाहती बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले’

डिंपल यादव का भाजपा पर हमला, कहा- मौजूदा सरकार नहीं चाहती बच्चों को मिले अच्छी शिक्षा

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव सोमवार को पार्टी उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के प्रचार के लिए मैनपुरी पहुंची। यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनके सवालों के जवाब दिए और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।

चुनावी नारों पर क्या बोलीं डिंपल यादव

पत्रकारों ने पूछा कि चुनाव में नारों की बहार है, इससे पहले भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा देती थी, जबकि अब बंटोगे तो कटोगे नारे के साथ चुनावी मैदान में है। इस पर डिंपल यादव ने कहा कि कहीं न कहीं मैं समझती हूं कि यह इनकी मंशा और इनके जो विचार हैं उसको दर्शाता है। उन्होंने झूठे वादे किए। लोग पूछ रहे हैं, युवा पूछ रहे हैं कि हमारी नौकरियां कहां हैं, हमारा आरक्षण कहां हैं, किसान पूछ रहे हैं हमारी सस्ती बिजली कहां है, हमारी सुरक्षा कहां है। मैं समझती हूं कि इन्हीं सब बातों से भटकाने के लिए इस तरह के सबसे लो क्वालिटी के नारे आज भारतीय जनता पार्टी के नेता दे रहे हैं।

66e0372b2d700 dimple yadav 101017877

अब लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ने का काम करेंगे- डिंपल

बसपा सुप्रीमो ने कहा था कि ना सपा, ना भाजपा, बसपा से जुड़ेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। इस पर डिंपल ने कहा कि मैं समझती हूं लगातार समाजवादी पार्टी अपने पीडीए की रणनीति के तहत सभी समाज और सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है। मुझे खुशी इस बात की है क्योंकि अन्याय लगातार इस सरकार द्वारा बढ़ता जा रहा है। लोग कहीं ना कहीं अब इस बात को समझ रहे हैं कि यह झूठे वादों वाली सरकार है। मैं समझती हूं लोग कहीं ना कहीं अपने देश और अपने परिवार के भविष्य के लिए समाजवादी पार्टी से जुड़ने का काम करेंगे।

16 03 2024 dimple yadav mp mnp 23675912

डिंपल ने BJP उम्मीदवार अनुजेश यादव के बयान पर दिया जवाब

पत्रकारों ने पूछा, आपके रिश्तेदार जो भाजपा उम्मीदवार अनुजेश यादव हैं, उनका कहना है कि मेरे चुनाव लड़ने से सैफई का पूरा परिवार प्रचार में उतर आया है। इस पर डिंपल यादव ने कहा कि ये पूरा क्षेत्र हमारे परिवार जैसा ही है। यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग हैं, जो गलत तरह की बातें करते हैं और जो यह अच्छी तरह समझते हैं कि समाज में इसका क्या असर होता है, इस वजह से यह इस तरह की बातें करते हैं क्योंकि अब यह पूरी तरह से नाकाम हो गए हैं तभी इस तरह की एक फुलझड़ियां छोड़ रहे हैं। लेकिन आज लोग और युवा जागरूक हैं, आज सभी समाज जागरूक है। आप देखिएगा की नतीजा क्या आते हैं।

हमारी सरकार बनी तो शिक्षा व्यवस्था में होगी सुधार

पूरे उत्तर प्रदेश में 27 हजार से ज्यादा बेसिक स्कूल बंद किए जा रहे हैं, लेकिन प्रदेश में शराब की लगभग 876 नई दुकानें खुलेंगी। इस पर डिंपल यादव ने कहा कि लगातार समाजवादी पार्टी ने जहां कॉलेज बनाए हैं। नेता जी से लेकर अखिलेश जी से लेकर हमारी पार्टी की यही कोशिश रही है, जब सरकार आई है कि गांव गांव में स्कूल, विद्यालय, मिलिट्री स्कूल खुले। बच्चों की अच्छी शिक्षा मिले, जिससे कि वह अपना भविष्य उज्जवल कर सकें, लेकिन मौजूदा सरकार यह नहीं चाहती है कि बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। यह सरकार चाहती है कि इन्हें बिना कोई कार्य किए घर बैठे वोट मिल जाए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।