अक्षय तृतीय पर हरकी पर किया श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान
Girl in a jacket

अक्षय तृतीय पर हरकी पर किया श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान

हरिद्वार, संजय :  अक्षय तृतीय के मौके पर धर्मनगरी के हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हरकी पैड़ी के अलावा आसपास गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। गंगा स्नान के साथ ही दान पुण्य किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे।
श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते गंगा घाटों पर बम बम भोले, हर-हर गंगे के जयकारे लगते रहे। हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा के अलावा पुलिस की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। अन्य दिनों की अपेक्षा हरकी पैड़ी खासी भीड़ नजर आई।

 

WhatsApp Image 2024 05 10 at 17.13.10 1

हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान के बाद श्रीकृष्ण जी की आराधना करती हुई महिला।

देर शाम को गंगा आरती में भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। अगले दो दिन वीकेंड के कारण हरिद्वार में भीड़ उमड़ने का अनुमान है। वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार के सर्राफा बाजार में अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को सर्राफा बाजार में रौनक रही। शुक्रवार को अच्छा कारोबार हुआ। इसको लेकर सर्राफा कारोबारी उत्साहित नजर आए। अक्षय तृतीया पर सुबह से ही सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। 10 बजे खुलने वाला सर्राफा बाजार अक्षय तृतीया पर नौ बजे ही खुल गया था। अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा कारोबारी पहले से ही तैयारियों में जुटे हुए थे। ज्वालापुर, शिवालिक नगर क्षेत्रों के सर्राफा बाजार में सुबह से लेकर देर शाम तक ग्राहक सोने, चांदी और डायमंड के आभूषण खरीदते रहे।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।