सुनेत्रा पवार ने बारामती की जनता को दिया धन्यवाद
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतों की गिनती जारी है। ताजा रुझानों में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार बारामती विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। अजीत पवार की इस संभावित जीत को लेकर उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने खुशी जताई है और इसके लिए बारामती की जनता को धन्यवाद दिया है।
पत्रकारों से बात करते हुए सुनेत्रा ने कहा, “यह अजीत दादा, एनसीपी, जनता और बारामती के लिए बहुत भाग्यशाली दिन है। मैं अजीत दादा को अपना समर्थन देने के लिए बारामती के लोगों को धन्यवाद देती हूं।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह जीत बारामती के लोगों की जीत है और यहां की जनता की तरह वे भी चाहती हैं कि अजित पवार राज्य के अगले सीएम बनें।
#WATCH | Baramati, Maharashtra | As NCP leader & Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar leads in Baramati, Sunetra Pawar says, “It is a very fortunate day for Ajit dada, NCP, for the public and Baramati. I thank the people of Baramati for extending their support to Ajit dada. This is… pic.twitter.com/SsOmwcXRZY
— ANI (@ANI) November 23, 2024
महायुति गठबंधन 226 सीटों पर आगे
आज सुबह से जारी मतगणना के शुरुआती नतीजों के अनुसार, महायुति गठबंधन 226 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 130 सीटों पर आगे चल रही है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना (एसएचएस) 56 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 39 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी (RSHYVSWBHM) 2 सीटों पर आगे चल रही है।
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) 53 सीटों पर आगे
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) 53 सीटों पर बढ़त के साथ पीछे चल रही है। एमवीए का हिस्सा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) 20 सीटों पर आगे चल रही है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 19 सीटों पर आगे चल रही है, और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार (एनसीपी-एसपी) 12 सीटों पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी (एसपी) भी 2 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, एआईएमआईएम, जन सुराज्य शक्ति (जेएसएस), और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया (पीडब्ल्यूपीआई) सभी 2-2 सीटों पर आगे चल रही हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।