AMU में हिंदू छात्रों के लिए मंदिर बनाने की मांग पर भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मस्जिद की तरह मंदिर भी होना चाहिए ताकि सभी धर्मों के लोग अपनी पूजा-अर्चना कर सकें। इस मांग का मुस्लिम स्कॉलर इफ्राहिम हुसैन ने भी समर्थन किया है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में होली मनाने को लेकर हुए विवाद के बाद अब नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, अब वहां हिंदू छात्रों के लिए मंदिर बनाने की मांग उठी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मुस्लिम महिला नेता रूबी आसिफ खान ने इस मुद्दे को उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि AMU में मस्जिद पहले से मौजूद है, तो हिंदू छात्रों के लिए मंदिर भी बनना चाहिए ताकि वे भी अपनी पूजा-अर्चना कर सकें।
रूबी आसिफ खान का बयान
रूबी ने कहा कि AMU में पढ़ने वाले हिंदू छात्रों को भी अपने त्योहार मनाने और पूजा करने का पूरा हक है। उन्होंने सांसद सतीश गौतम का आभार जताया, जिन्होंने होली खेलने की अनुमति दिलवाई। रूबी ने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी में मस्जिद बनी हुई है, तो वहां मंदिर भी होना चाहिए, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ेगा और कोई विवाद नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान में सभी धर्मों को अपने रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा करने का अधिकार है। अगर मंदिर बनता है, तो दोनों समुदाय के लोग शांति से अपनी धार्मिक परंपराओं का पालन कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मंदिर बनता है, तो वे खुद सबसे पहले वहां पूजा करने जाएंगी।
मुस्लिम स्कॉलर का समर्थन
रूबी की इस मांग का मुस्लिम स्कॉलर इफ्राहिम हुसैन ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि गैर-मुस्लिम छात्रों के लिए यह एक सही कदम होगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में कई धार्मिक केंद्र हैं, लेकिन उनका सही उपयोग नहीं हो रहा है।
रूबी का कहना है कि भगवान और अल्लाह में कोई फर्क नहीं है। पूजा और नमाज दोनों का मकसद एक ही है—ईश्वर की उपासना। उन्होंने सभी से सांप्रदायिक भेदभाव छोड़कर मिलजुलकर त्योहार मनाने की अपील की।
होली तक भक्त नहीं कर सकेंगे Premanand महाराज के दर्शन, रोकी गई पदयात्रा