टेक्स्ट में बदलें वॉयस नोट्स: WhatsApp ने पेश किया ट्रांसक्रिप्शन फीचर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेक्स्ट में बदलें वॉयस नोट्स: WhatsApp ने पेश किया ट्रांसक्रिप्शन फीचर

WhatsApp का कहना है की वो अपने यूजर के लिए आने वाले कुछ हफ़्तों में वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्ट

कब होगा WhatsApp का ये नया फीचर लांच ?

WhatsApp ने अपना एक नया फीचर लांच किया है जिसमें वो अपने उसेर्स को वॉयस मैसेज को टेक्स्ट मैसेज में कन्वर्ट करने की सुविधा देगा, जिससे आपका काम बिलकुल आसान हो जाएगा। ये नया फीचर इसलिए लाया गया है क्यूंकि जब कोई आपको वौइस् नोट भेजता है लेकिन भीड़ भाड़ वाले इलाके में होने की वजह से आप उसे सुन नहीं पाते , तो आप इस फीचर को उसे कर सकते है। इससे आप वॉइस नोट को टेक्स्ट मैसेज में बदल सकते है। मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग दिग्गज ने गुरुवार, 21 नवंबर को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “ट्रांसक्रिप्ट आपके डिवाइस पर जेनरेट किए जाते हैं, ताकि कोई और, यहां तक ​​कि WhatsApp भी, आपके व्यक्तिगत संदेशों को सुन या पढ़ न सके।” WhatsApp का ये नया फीचर दुनिया भर के यूजर के लिए कुछ हफ़्तों में शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही ये दुनिया भर की भाषाओं में आपके लिए उपलब्ध होगा।

WhatsApp के ट्रांसक्रिप्ट फीचर का उपयोग कैसे करें?

सबसे पहले आपको WhatsApp सेटिंग्स पर जा कर चैट > वॉयस मैसेज को क्लिक करना है फिर ट्रांसक्रिप्ट में जाकर ट्रांसक्रिप्ट फीचर को आपको चालु करना करना होगा। ऐसे आप आसानी से ट्रांसक्रिप्शन फीचर को चालू या बंद कर सकते हैं। साथ ही आप उस भाषा को भी चुन सकते हैं जिसमें आप वॉयस नोट्स को ट्रांसक्राइब करना चाहते है। जब ये फीचर चालु हो जाए तो आप मैसेज पर लंबे समय तक दबा कर रखें और पॉप अप होने वाले मेनू से ‘ट्रांसक्राइब’ पर टैप करके वॉयस नोट की ट्रांसक्रिप्ट तैयार कर सकते हैं।

covert voice note into text on whatsapp via transcribe feature

WhatsApp के दूसरे नए फीचर

मेटा हमेशा WhatsApp पर नए नए फ़ीचर जोड़ता रहता है , जिससे लोग WhatsApp से और जुड़ते जा रहे है। भारत 500 से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ WhatsApp के लिए सबसे बड़ा बाज़ार है। WhatsApp वीडियो कॉल में Meta ने एक नया फीचर ऐड किया है जिसमें आप अपने मर्ज़ी के हिसाब से फ़िल्टर और कस्टम बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते है। whatsApp का ये नया फ़ीचर वीडियो कॉलिंग को एक मज़ेदार अनुभव बनाता हैं। इसके साथ ही हाल में कंपनी ने एक नया फीचर भी लांच किया है जो आपके अधूरे मैसेज को ड्राफ्ट में सेव कर के रखता है ताकि उसे आप बाद में देख सकें। इन सारे फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको WhatsApp को लेटेस्ट वर्शन में अपडेट करना होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।