मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को भोपाल में विधानसभा परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) उमंग सिंघार और उप एलओपी हेमंत कटारे सहित कांग्रेस विधायकों ने प्रतीकात्मक रूप से एक नकली सांप को एक डिब्बे में रखकर अपना संदेश देने के लिए एक अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। उन्होंने डिब्बे पर भाजपा सरकार के नाम का एक स्टिकर लगाया और आरोप लगाया कि भाजपा राज्य के युवाओं को काट रही है। सिंघार ने संवाददाताओं से कहा, बीजेपी युवाओं को बेरोजगार बना रही है। कृषि, पीडब्ल्यूडी, पुलिस विभाग और अन्य विभागों में हजारों पद खाली हैं। करीब 70,000-80,000 पद खाली हैं, लेकिन बीजेपी भर्ती करने को तैयार नहीं है, आखिर क्या वजह है।
Madhya Pradesh BJP अध्यक्ष पद के लिए कौन होगा नया चेहरा? चर्चाओं में कई नाम शामिल
क्या मोहन यादव सरकार युवाओं के बारे में नहीं सोचना चाहती? बीजेपी प्रदेश के युवाओं को काट रही है। दूसरी ओर, डिप्टी एलओपी कटारे ने भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार प्रदेश के युवाओं का भविष्य खत्म कर रही है। कटारे ने मिडिया से कहा, बीजेपी का असली चेहरा काले सांप जैसा ही है और उसी रूप में वे प्रदेश के युवाओं के भविष्य को काट रहे हैं और मार रहे हैं। हम यह विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और इसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है। रोजगार के नाम पर सिर्फ धोखा हो रहा है। मध्य प्रदेश के युवा दूसरी जगहों पर पलायन करने को मजबूर हैं। बीजेपी सरकार लगातार युवाओं को काट रही है और उनका भविष्य मार रही है। इस बीच, कांग्रेस के विरोध पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सांप पकड़ने की ट्रेनिंग ले रही है, क्योंकि कांग्रेस में बहुत सारे अस्तीन के सांप हैं।
भाजपा विधायक शर्मा ने कहा, कांग्रेस सांप पकड़ने की ट्रेनिंग ले रही है, क्योंकि उनकी पार्टी में बहुत सारे अस्तीन के सांप हैं। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एलओपी उमंग सिंगार को काट रहे हैं। इसी तरह सिंगार वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को काट रहे हैं और सिंह पूर्व सीएम कमल नाथ को काट रहे हैं। वहीं कमल नाथ राहुल गांधी को डंस रहे हैं। आखिर कांग्रेस में इतने अस्तीन के सांप हैं कि वे अब सांप पकड़ने की ट्रेनिंग ले रहे हैं। मैं उनके नए काम के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।