कांग्रेस ने योगी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- मोहित पांडेय की मौत की हो CBI जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस ने योगी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- मोहित पांडेय की मौत की हो CBI जांच

मोहित पांडेय की मौत पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सीबीआई जांच की मांग

Uttar Pradesh: लखनऊ में पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मोहित पांडेय की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आठ साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार में 900 से अधिक ब्राह्मणों की हत्याएं हुई हैं। इस सरकार ने हर बार अपराधियों को बचाया है। चाहे वह पुलिस की वर्दी में घूम रहे अपराधी होंं, या फिर खुलेआम घूम रहे अपराधी हों।

202212image2204589897952congress

प्रदेश में जंगलराज बढ़ गया- अंशू अवस्थी

अंशू अवस्थी ने कहा, प्रदेश का ब्राह्मण समाज सरकार से सवाल कर रहा है। उन्होंने तो सुरक्षा के नाम पर वोट दिया था, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद जंगलराज बढ़ गया। ये सीधे तौर पर निर्देश है कि अगर आप ब्राह्मणों पर अत्याचार करेंगे, तो सरकार आप पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी। उन्होंने कहा, कानपुर की बुलडोजर घटना में प्रमिला दीक्षित और उनकी बेटी की जान चली गई।

671f03eee153c 20241028 282425405

लखनऊ में मोहित पांडेय की मौत ने सवाल उठाए

सरोजिनी नगर हो या मैनपुरी में बेटी के साथ हुई घटना या फिर रायबरेली में पांच ब्राह्मणों को जलाने की वारदात। इन सबके बाद अब लखनऊ में मोहित पांडेय की मौत ने सवाल उठाए हैं। आखिर क्यों सरकार दुर्भावना के साथ काम क्यों कर रही है। प्रदेश की जनता इसे देख रही है।

जेल में मोहित पांडेय की मौत पर CBI जांच की मांग

कांग्रेस प्रवक्ता ने मांग क‍िया क‍ि मोहित पांडेय की पुलिस अभिरक्षा में मौत की सीबीआई जांच हो, यदि सरकार इससे पीछे हटती है, तो यह साफ है कि वह अपराधियों को बचा रही हो। सरकार तो सबके लिए होती, लेकिन जिस तरीके की अत्याचार व्यवस्था भाजपा सरकार में चल रही है, उससे साफ है जाति और धर्म देखकर कार्रवाई हो रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।