PM Modi के जन्मदिन को CM Yogi ने की विशेष पूजा-हवन, प्रसाद के रूप में बांटा 74 किलो का लड्डू
Girl in a jacket

PM Modi के जन्मदिन को सीएम योगी ने की विशेष पूजा-हवन, प्रसाद के रूप में बांटा 74 किलो का लड्डू

CM Yogi

CM Yogi : वाराणसी में सीएम योगी ने मनाया पीएम का जन्मदिन, प्रसाद के रूप में वितरित किया 74 किलो का लड्डू, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में की विशेष पूजा व हवन, पीएम मोदी के दीर्घायु व लोककल्याण की कामना भी की।

Highlights

  • CM Yogi ने वाराणसी में मनाया PM Modi का जन्मदिन
  • प्रसाद के रूप में बांटा 74 किलो का लड्डू
  • CM Yogi ने पीएम मोदी को जन्मदिन की दी बधाई

CM Yogi ने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर किया विशेष पूजा व हवन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आस्था को तेज बारिश भी नहीं डिगा पाई। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सबसे पहले काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचकर उनका दर्शन पूजन किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विशेष पूजा व हवन किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर में 74 किलो के लड्डू का प्रसाद वितरित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन से जुड़े आयोजनों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोमवार को ही पहुंच गए थे।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी ने भगवान गणेश की पूजा की,लड्डू काटकर भक्तों में वितरित किया

CM Yogi ने पीएम मोदी को जन्मदिन की दी बधाई

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘140 करोड़ देशवासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्र प्रथम की पावन भावना से ओतप्रोत, अंत्योदय के प्रण और ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य की सिद्धि को समर्पित आपके जीवन का हर क्षण हमारे लिए प्रेरणा है। आपके अभिभावकत्व में वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है। देश आज दुनिया का विकास इंजन बनने की दिशा में गतिशील है। हमारा लोकतंत्र दिनानुदिन मजबूत हो रहा है। आप सच्चे अर्थों में भारत के ‘अमृतकाल के सारथी’ हैं।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो और हम सभी को सदैव आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।’’

CM Yogi ने कोतवाल बाबा काल भैरव की चौखट पर टेका मत्था

वाराणसी में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच सीएम योगी ने अपने तय कार्यक्रम को जारी रखते हुए पहले काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की चौखट पर पहुंचकर मत्था टेका और बाबा की श्रद्धापूर्वक आरती की। इसके बाद सीएम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और धाम में स्थित ज्ञानवापी कूप के पास स्थित निकुंभ विनायक की आरती उतार कर विधि विधान से पूजन किया। विश्वनाथ धाम में ही सीएम योगी ने हवन पूजन करके पीएम मोदी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की।

CM Yogi bowed his head at Kashi Vishwanath temple in Varanasi CM reaches circuit house after worshiping Kaal Bhairav, will review with officials | CM योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका

सीएम योगी का वाराणसी दौरा

गौरतलब है कि सीएम योगी का वाराणसी दौरा विकास के लिहाज से हर बार खास होता है। सीएम ने इस बार भी जमीन पर चल रही योजनाओं की जानकारी ली और उनका स्थलीय निरीक्षण करके किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। रात को सीएम ने बाढ़ की तैयारियों की जानकारी ली, बाढ़ राहत शिविर का औचक निरीक्षण किया और वहां मौजूद बच्चों की पढ़ाई के बारे में पूछा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।