अमित शाह से मिले सीएम धामी, 38वें राष्ट्रीय खेल समापन कार्यक्रम में आने का किया अनुरोध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमित शाह से मिले सीएम धामी, 38वें राष्ट्रीय खेल समापन कार्यक्रम में आने का किया अनुरोध

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की…

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सीएम धामी ने इस बैठक की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कीं। उन्होंने लिखा कि उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

सीएम धामी ने इस बैठक की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कीं साझा

सीएम धामी ने पोस्ट में आगे लिखा कि इस अवसर पर उनके साथ उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के सफल क्रियान्वयन और हाल ही में संपन्न निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

पीएम मोदी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया और सभी प्रतिभागियों को दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन खेलों में कई स्वदेशी और पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार के राष्ट्रीय खेलों को “ग्रीन गेम्स” का दर्जा दिया गया है, जहां सभी गेंद और ट्रॉफी ई-कचरे से बनाई गई हैं। साथ ही, जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम पर एक पेड़ लगाया जाएगा। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

आज पूरी दुनिया मान रही है कि 21वीं सदी भारत की सदी है – पीएम मोदी इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा, “आज पूरी दुनिया मान रही है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद मेरे दिल और जुबान से अचानक निकला था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। मुझे खुशी है कि उत्तराखंड तेजी से प्रगति कर रहा है। यह देश का पहला राज्य बना है जिसने यूसीसी लागू किया है। मैं इसे कभी-कभी ‘सेकुलर सिविल कोड’ भी कहता हूं। यूसीसी हमारी माताओं और बहनों के गरिमापूर्ण जीवन का आधार बनेगी और लोकतंत्र एवं संविधान की मूल भावना को और मजबूत करेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।