CM Dhami ने बदला 15 जगहों का नाम, Akhilesh बोले- उत्तराखंड का नाम भी बदल दो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM Dhami ने बदला 15 जगहों का नाम, Akhilesh बोले- उत्तराखंड का नाम भी बदल दो

सीएम धामी ने 15 स्थानों के नाम बदले, अखिलेश ने किया तंज

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में 11 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है। अखिलेश यादव ने इस पर निशाना साधते हुए उत्तराखंड का नाम बदलने की बात कही। धामी ने कहा कि यह पहल भारतीय संस्कृति और महान व्यक्तियों के सम्मान में की गई है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी ने चार जिलों के 11 स्थानों का नाम बदल दिया है। सीएम धामी के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा, उत्तराखंड का नाम भी बदलकर उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए।

भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए पहल

आपको बता दें, सोमवार को उत्तराखंड के सीएम धामी ने राज्य के हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में 11 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नाम बदलने का काम जनता की भावना और भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप किया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान देने वाले महान व्यक्तियों को सम्मानित कर लोगों को प्रेरित करना है।

औरंगजेबपुर का नाम बदलकर हुआ शिवाजी नगर

सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुसार, हरिद्वार जिले में औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर, गाजीवाली का नाम आर्य नगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर जट, खानपुर कुरसाली का नाम अंबेडकर नगर, इंद्रीशपुर का नाम नंदपुर, खानपुर का नाम श्रीकृष्णपुर और अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया जाएगा।

इसके अलावा पीरवाला से केसरी नगर, चांदपुर खुर्द से पृथ्वीराज नगर और अब्दुल्ला नगर से दक्ष नगर का नाम बदला जाएगा। नैनीताल जिले में नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग और पंचकक्की से आईटीआई तक की सड़क का नाम गुरु गोलवलकर मार्ग रखा जाएगा। ऊधमसिंह नगर में सुल्तानपुर पट्टी नगर पालिका परिषद का नाम बदलकर कौशल्या पुरी रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने की 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।