Children's Day 2024: बच्चों को घुमाए ये जगह , मिलेगी ज़िन्दगी भर की सीख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Children’s Day 2024: बच्चों को घुमाए ये जगह , मिलेगी ज़िन्दगी भर की सीख

हर साल भारत के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर देशभर में बाल दिवस मनाया जाता है।

childrens day chatgpt

पिकनिक: इस दिन आप सब अपने बच्चों और परिवार वालों को साथ लेकर एक मजेदार फैमिली पिकनिक पर जा सकते हैं, जहां आप आपस में बैठकर एक दूसरे से बहुत सारिअ अच्छी बातें कर पाएंगे।

नोएडा: फैमिली पिकनिक के लिए आपको कहीं दूर भी नहीं जाना होगा। नोएडा के रहने वाले लोगों के घरों के बेहद नजदीक हैं शानदार जगहें।

family picnic

स्नो वर्ल्ड: बच्चों के लिए नोएडा में सबसे बेहतरीन जगह है, स्रो वर्ल्ड। यहां पर बर्फ के मजे के साथ-साथ अलग- अलग तरह के फूड पॉइंट भी मौजूद हैं।

snow world1

DLF Mall Of India: नोएडा में DLF Mall Of India के अंदर मशहूर म्यूजियम मैडम तुसाद (Madame Tassauds) बन गया है। इस म्यूजियम में आपको करीब 50 हस्तियों के स्टैच्यू देखने को मिलेंगे, जो आपके बच्चों को बहुत पसंद आएँगे।

MOI 2

ग्रांड वेनिस मॉल: बाल दिवस पर बच्चों को गंडोला राइड कराने के लिए आप उन्हें ग्रांड वेनिस मॉल लेकर जा सकते है। इसपर बिठाकर आप बच्चों को वाटर राइड करा सकते हैं।

Grand Venice Mall

अंबेडकर पार्क: नोएडा में 82.5 एकड़ में फैला हुआ यह शानदार पार्क बच्चों को घुमाने के लिए बेहतरीन जगह है। यह पार्क राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के रूप में भी जाना जाता है।

images 2

ऐसी और भी कई जगाए है जहां आप अपने बच्चो को घुमा सकते है और उन्हें ज़िन्दगी की सीख दे सकते है।

images

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।