ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, सीएम योगी ने अधिकारियों को दुर्घटना स्थल पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, “मुख्यमंत्री योगी ने ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
सीएम योगी ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए।
विज्ञप्ति में कहा गया, मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा और जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।” ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पीड़ित तीन महिलाएं और दो पुरुष नोएडा से परी चौक जा रहे थे।
ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) अशोक कुमार ने बताया, आज 10 नवंबर (रविवार) की सुबह नॉलेज पार्क थाने के सेक्टर 146 के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने पीछे से एक खराब ट्रक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया, चालक की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।