बदलते मौसम से नवजात शिशु की बिगड़ सकती है सेहत, ऐसे करें बचाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बदलते मौसम से नवजात शिशु की बिगड़ सकती है सेहत, ऐसे करें बचाव

Health Tips: इस मौसम में उन्हें कई बीमारियां होने का खतरा रहता है. ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि बच्चों का ख्याल सही तरह से रखना चाहिए। जरा सी लापरवाही उनकी समस्याओं को बढ़ा सकता है।

health2

नवजात शिशु की बिगड़ सकती है तबीयत

बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं, खासकर अस्थमा, साइनस और लंग्स से जुड़ी बीमारी के मरीज इस समय काफी परेशान हैं। उन्हें इस समय काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है। लेकिन बदलता मौसम और बढ़ता प्रदूषण न सिर्फ बड़ों और बुजुर्गों को परेशान कर सकता है बल्कि इससे नवजात शिशु और छोटे बच्चों को भी नुकसान हो सकता है इसलिए इस समय छोटे बच्चों का खास ध्यान रखने की जरूरत है।

health3

बच्चों को परेशान कर रही है ये बीमारियां

  • बदलते मौसम में बच्चों को वायरल बुखार, डेंगू बुखार परेशान कर रहा है।

  • प्रदूषण के चलते आंखों में जलन, आंखें लाल होना और पानी आने जैसी परेशानी हो रही है।

  • बच्चों को इस समय खांसी की समस्या ज्यादा हो रही है. इसके साथ ही छोटे बच्चे चेस्ट कंजेशन से भी परेशान नजर आ रहे हैं।

  • जुकाम भी बच्चों को परेशान कर रहा है।

health4

ऐसे करें बचाव

  • बदलता मौसम सबको बीमार कर देता है क्योंकि इस समय कपड़े समझ नहीं आते कि क्या पहनें, ज्यादा कपड़े पहनने से गर्मी का अहसास होता है, वही कम कपड़ों में मच्छर काटने और ठंड लगने का खतरा रहता है। लेकिन बच्चों को पूरी बांह के कपड़े ही पहनाएं।

  • साथ ही इस समय बच्चों के खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें। बच्चों को बाहर का खाना ज्यादा न खाने दें। साथ ही बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बच्चों को फल, नट्स, दूध और अंडों का सेवन कराएं।

  • बदलते मौसम में बच्चों को ठंडी चीजें खिलाने से परहेज करें, इसलिए इस समय बच्चों को आइसक्रीम, जूस और कोल्ड ड्रिंक न पिलाएं।

  • शाम के समय छोटे बच्चों को बाहर खेलने न भेजें, प्रदूषण बढ़ने पर बच्चों को मास्क लगाकर ही बाहर भेजें।

  • रात को ज्यादा देर एसी न चलाएं इससे बच्चों को ठंड लग सकती है, या बच्चों को कपड़ा ओढ़कर ही एसी चलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।