सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 2019 का रिजल्ट घोषित हो चूका है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर देख सकते है। इस बार कक्षा 10वीं में कुल पास विद्यार्थियों का प्रतिशत 91.1% रहा है। इस पास प्रतिशत में तीन राज्य शीर्ष पर रहे है, जिसमे त्रिवेंद्रम (99.85%) का साथ पहले स्थान, दूसरे स्थान पर चेन्नई (99%), अजमेर (95.89%) तीसरे स्थान पर है।
केरल की भावना एन शिवदास 500 में से 499 अंकों के साथ सीबीएसई 10वीं कक्षा में ऑल इंडिया टॉपर हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने भी 10वीं कक्षा में 82 % अंक हासिल किए है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट में 13 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। 13 स्टूडेंट्स ने 500 में 499 मार्क्स हासिल किए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर 24 स्टूडेंट्स हैं। 24 स्टूडेंट्स ने 500 में से 498 मार्क्स हासिल किया है। तीसरे नंबर पर 58 स्टूडेंट्स हैं। 58 स्टूडेंट्स ने 500 में से 497 मार्क्स हासिल किया है।
सीबीएसई की तरफ से रविवार को रिजल्ट की तारीख को लेकर बयान आया था। सीबीएसई ने रविवार को रिजल्ट जारी किए जाने की खबरों को फर्जी बताया था। सीबीएसई ने कहा कि सोशल मीडिया पर दसवीं बोर्ड के नतीजे 5 अप्रैल को जारी होने की जो खबरें चल रही है वह फेक हैं। जानकारी के अनुसार इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि परिणामों की घोषणा दोपहर तीन बजे की जाएगी। ये परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। पिछले सप्ताह सीबीएसई का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था।
गौरतलब है की 2 मर्ई को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई के 12वीं के नतीजे आ गए हैं और इस बार दो लड़कियों ने संयुक्ट रूप से टॉप किया है। इस बार 12वीं में डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर के एस.डी. पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा ने बाजी मारी है। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी थी। 88.7 % छात्राएं और 79.40 % छात्र पास हुए थे।