उत्तराखंड के भीमताल में भीषण सड़क हादसा हुआ, जब एक बस अल्मोड़ा जनपद से नैनीताल जा रही थी, तभी बस अचानक लगभग 1500 फीट गहरी खाई में गिरी जिसमें 3 लोगों की मौत और 15 से ज्यादा लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बताया जा रहा हैं, मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है।
बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 25, 2024
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और एसडीआरएफ नैनीताल खैरना से दो टीमों को घटनास्थल के लिए भेज दिया गया. जो मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुटे हैं।