Bulandsahar News: सिलेंडर ब्लास्ट से उड़ी घर की छत, 5 लोगों की मौत, कई घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bulandsahar News: सिलेंडर ब्लास्ट से उड़ी घर की छत, 5 लोगों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सिलेंडर ब्लास्ट होने के

Bulandsahar News: उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण एक घर की छत गिर गई, जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई और जबकि अन्य लोग मलबे में दब गए। हादसा इतना भीषण था कि दो मंजिला इमारत पूरी तरह धराशायी हो गई। वहीं, आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

  • HIGHLIGHTS

  • यूपी के सिकंदरबाद क्षेत्र में हुआ बड़ा धमाका

  • सिलेंडर ब्लास्ट होने से परिवार के 5 लोगों की मौत

  • कई लोग मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी

सिलेंडर के धमाके में उड़ी घर की छत

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी के एक घर में अचानक से सिलेंडर में धमाका हो गया. धमाका होते ही पूरी घर भरभराकर गिर पड़ा और उसमें मौजूद लोग मलबे में दब गए। हादसा देख आसपास के लोगों ने आनन-फानन में सिकंदराबाद थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई।

बचाव कार्य और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर JCB मशीनों को बुलाया गया और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। अब तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, अभी भी कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।