Boult: Boult ने मार्किट में अपना नया साउंड बार पेश करके तहलका मचा दिया है यदि आप भी धांसू स्पीकर्स खरीदने का प्लान कर रहे है तो ये जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। अच्छे कीमत में प्रीमियम स्पीकर्स जो कई सरे नै फीचर से अपडेटेड है।
Highlights
- Boult का मार्केट में नया धमाका
- कम कीमत में लेकर आया दमदार साउंडबार
- बेहतरीन साउंड के साथ अन्य नए फीचर
Boult ने एक और नै खुशखबरी दे दी है। Boult ने बाजार में नए साउंड बार पेश किए हैं, जिनमें 60W, 250W और 500W के कई विकल्प शामिल हैं। इनकी अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग- अलग कीमत हैं। ये साउंड बार बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं और इनमें AUX, USB, HDMI और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है।
बेहतरीन साउंड के साथ अलग-अलग तरीके के साउंड
Boult ने साउंड बार की फेहरिस्त बाजार में उतारी है। इसमें आपको अलग-अलग तरीके के साउंड बार मिलने वाले हैं। खास बात है कि बेहतरीन साउंड होने के बावजूद आपको इसके लिए ज्यादा कीमत नहीं चुकानी होगी। इस साउंड बार में नए फीचर भी अपडेट किए गए है। इसमें 60W, 250W और 500W शामिल है। आज हम आपको इसके बारे में ही बताने वाले हैं।
Boult Bassbox X60
ऑडियो एक्सपीरियंस बेहतर करने में ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है। इसका डिजाइन भी काफी अच्छा दिया गया है। साथ ही कीमत भी काफी कम है। इसे खरीदने के लिए आपको महज 3 हजार रुपए खर्च करने होंगे,जो इस सीरीज का सबसे सस्ता कीमत है। डिजाइन से लेकर साउंड में ये बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाला है। एंटरटेनमेंट सेटअप के लिए आप इसे आज ही अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हो। इसमें AUX, USB और HDMI के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है।
Boult Bassbox X250
इन स्पीकर्स में 250W कैपेसिटी मिलती है। आपको Dolby Digital Sound दिया जाता है। 2.1 चैनल स्पीकर्स मिलते हैं। साथ में Subwoofer भी मिल रहा है। ऑडियो के लिहाज से आपको काफी अच्छा ऑप्शन साबित होगा। इसे खरीदने के लिए आपको 9,999 रुपए खर्च करने होंगे। इसे आप फ्लिपकार्ट और Boult की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हो।
Boult Bassbox X500
यह साउंडबार डिजाइन और साउंड में दमदार साबित होने वाला है। इसे आप आज ही अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हो। इसे खरीदने के लिए आपको 14,999 रुपए खर्च करने होंगे। साउंड से लेकर हर मामले में ये काफी अच्छे साबित होते हैं। ये सभी स्पीकर्स हर लिहाज से शानदार साबित होते हैं। इनकी सेल की भी शुरुआत हो चुकी है। आप अपनी लिस्ट में इसे आज ही शामिल कर सकते हैं। डिजाइन पर भी कंपनी ने काफी काम किया है जिसकी वजह से ये देखने में भी प्रीमियम लगते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।