Boat ने फीमेल्स के लिए लॉन्च की नई SmartWatch, 1,999 रुपये से होगी शुरुआत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

boat ने फीमेल्स के लिए लॉन्च की नई SmartWatch, 1,999 रुपये से होगी शुरुआत

Boat की नई स्मार्टवॉच में लाइव लोकेशन शेयरिंग और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स

अगर आप भी स्मार्टवॉच पहनने के का शॉक रखते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। boat कुपनी ने अपने 2 नए मॉडल्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन वॉच में मेटालिक डिजाइन लुक के साथ कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। ये वॉच फीमेल्स की सेफ्टी के लिए भी खास हैं। इन लाइव लोकेशन शेयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इनमें मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग जैसे कई हेल्थ बेस्ड फीचर्स भी मौजूद हैं।

boat ने लॉन्च की दो नई SmartWatch

Boat ने नई स्मार्टवॉच Enigma Daze और Enigma Gem लॉन्च की हैं। कंपनी ने इन्हें विशेष रूप से महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। Enigma Daze में 1.3 इंच का डिस्प्ले है जबकि Enigma Gem स्मार्टवॉच 1.19 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड भी है। इनमें कई हेल्थ फीचर्स जैसे मेन्स्रुअल साइकल, SpO2, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट आदि शामिल हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में।

Boat Enigma Daze, Enigma Gem स्पेसिफिकेशन

Boat Enigma Daze स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जबकि Boat Enigma Gem स्मार्टवॉच 1.19 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड भी दिया गया है। इनमें कई तरह के हेल्थ फीचर्स जैसे मेन्स्रुअल साइकल, SpO2, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट आदि दिए गए हैं।

5 दिन तक चलेगी बैटरी

स्मार्टवॉच में 700 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इनमें boAt के Crest App Health Ecosystem का सपोर्ट दिया गया है। जिसमें Wellness Crew और Fit Buddies जैसे टूल्स भी शामिल हैं। ब्लूटूथ के माध्यम से ये कॉलिंग फीचर को भी सपोर्ट करती हैं। इनमें सिंगल चार्ज में 5 दिन तक बैटरी बैकअप का दावा कंपनी की ओर से किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।