शनिवार को गाजा पट्टी से इजरायल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे जाने से अबतक 22 लोगों की मौत हो गई, साथ ही दक्षिणी इजरायल में सायरन बजने लगे, जिसे राजधानी तेल अवीव में भी सुना गया। यह जानकारी आपातकालीन सेवाओं ने दी।
#WATCH | Gaza City: Visuals from Tel Aviv after barrage of rockets launched into Israel
(Source: Reuters) pic.twitter.com/2xz81sW3PR
— ANI (@ANI) October 7, 2023
BBC की रिपोर्ट के अनुसार, तटीय इलाके को नियंत्रित करने वाले फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने हमले की जिम्मेदारी ली है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हमास नेता मोहम्मद अल-दीफ ने इजरायल के खिलाफ एक नए सैन्य अभियान अल-अक्सा फ्लड की शुरुआत की भी घोषणा की।
दुश्मन ऐसी कीमत चुकाएगा, उसने कभी सोचा नहीं होगा : इजरायल
हमास के रॉकेट हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को देश की जनता से कहा कि ‘‘हम युद्ध में हैं।’’ हमास की तरफ से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इजरायल में चरमपंथियों की घुसपैठ के बाद नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने दावा किया कि हमास ‘‘ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा।’’