अखिलेश यादव की इस हरकत पर BJP के नेता केशव मौर्य का हमला, कहा - 'क्या नौटंकी करने गए थे..' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अखिलेश यादव की इस हरकत पर BJP के नेता केशव मौर्य का हमला, कहा – ‘क्या नौटंकी करने गए थे..’

उत्तर-प्रदेश में इस वक़्त लोकसभा चुनाव से पहले ही विपक्ष से लेकर सत्ता के नेताओं में जमकर ताना-बानी देखी जा रही है। जहां एक नेता दूसरे नेताओं की हरकतों को लेकर भी उनपर तंज कसना नहीं छोड़ते हैं। फिर चाहे वो भाजपा के नेता हो या फिर समाजवादी के नेता। जी हाँ इस वक़्त चुनावी रणभूमि के बीच नेतागण एक दूसरे पर हमला बोलने का ये सिलसिला जारी करते हुए नज़र आ रहे हैं। और हम बात कर रहे हैं, भाजपा के नेता केशव मौर्या और समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की। जहां JPNIC का गेट फांदकर गए अखिलेश यादव पर तंज कस्ते हुए नेता केशव मौर्या ने कहा है की क्या नौटंकी करने गए थे..’ , जिसके बाद से ही उत्तरप्रदेश की राजनीति में काफी हलचल मचा हुआ है। आइये जानते हैं की आखिकरकार पूरा मामला क्या है ?

ये थी पूरी बात-

जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उत्तरप्रदेश में जमकर सियासी लड़ाई देखि गई। इस मौके पर अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण को माल्यार्पण करने पहुंचे थे। लेकिन वह सीधे रास्ते को लेने के बजाय JPNIC के गेट को फांदकर उनको श्रद्धांजलि देने पहुँच गए थे। इतना ही नहीं बल्कि उनके साथ तमाम सपा के समर्थक गेट फांदकर ही अंदर घुस रहे थे। जिसको लेकर उत्तर-प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनकी इस हरकत को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है की जब आपको अंदर जाने की इजाज़त नहीं मिली थी तो अंदर गए ही क्यों ? यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है की यूपी के पूर्व सीएम रहने के बावजूद वो क्या नौटंकी करने गए थे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।