Apple को बड़ा झटका! इंडोनेशिया ने IPhone 16 की बिक्री पर लगाया बैन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Apple को बड़ा झटका! इंडोनेशिया ने iPhone 16 की बिक्री पर लगाया बैन

Apple: iPhone 16 को हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया गया है। एप्पल ने अपनी नई आईफोन सीरीज को भारत समेत दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में एक साथ लॉन्च किया है। इसी बीच एक देश ने iPhone 16 की बिक्री पर रोक लगा दी है।

phone2

iPhone 16 की बिक्री पर लगाया बैन

हाल ही में Apple iPhone 16 Series को मार्केट में उतारा गया था। लेकिन इसी बीच एक देश ने इसे बैन कर दिया है। साथ ही उस देश में मौजूद iPhone 16 को अवैध करार दिया है। दरअसल, इंडोनेशिया की तरफ से आईफोन 16 की सेल को तुरंत रोकने के आदेश दिए गए हैं। ये फैसला एप्पल की कठोर कार्रवाई का हिस्सा है।

इस वजह से लिया फैसला

Apple ने इंडोनेशिया में कुछ निवेश किया था, लेकिन ये उतना नहीं था, जितना कंपनी चाहती थी. अब सरकार की तरफ से TKDN सर्टिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इसकी वजह से अब इंडोनेशिया में एप्पल आईफोन 16 की बिक्री नहीं हो पाएगी। इंडोनेशिया की सरकार बची हुई इंवेस्टमेंट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडोनेशिया में एप्पल 1.48 ट्रिलियन रुपये का निवेश कर चुका है, जबकि एप्पल की तरफ से कुल 1.71 ट्रिलियन रुपये के निवेश की बात कही गई थी। ऐसे में कंपनी सरकार की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और सरकार ने कार्रवाई कर दी है।

सरकार के फैसले से कंपनी पर पड़ सकता है असर

Apple के लिए ये काफी हैरानी भरा फैसला हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि टिम कुक ने जब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से बात की थी तो ये मुलाकात काफी बेहतर रहा था। कुक ने मुलाकात के बाद इंडोनेशिया में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की भी बात कही थी. अब सरकार के इस फैसले से कंपनी पर इसका असर पड़ सकता है। बता दें कि एप्पल आईफोन 16 सीरीज को लोगों के बीच काफी पसंद किया गया है। कंपनी ने इस साल के 16 सीरीज में कई कूल फीचर्स भी जोड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।