Bhopal Fire: भोपाल की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 40 फीट ऊंची उठीं लपटें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bhopal Fire: भोपाल की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 40 फीट ऊंची उठीं लपटें

भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है

भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।  भोपाल का ये इलाका राजधानी के बिल्कुल बीच में है। केमिकल फैक्ट्री जेके रोड पर महिंद्रा शोरूम के पास स्थित है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 से 12 गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया है।

Amit Shah ने Manipur में बैठक की, 8 मार्च से जनता के लिए मुक्त आवाजाही के आदेश

40 फीट तक ऊंची उठीं लपटें

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण है कि इसने आसपास खड़े ऑटो और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया है। पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया है। आग की लपटें 40 फीट तक ऊंची उठ रही हैं। इस आगजनी से लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान है। आसपास की दुकानों को भी खाली करा दिया गया है। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई है।

Rajasthan: विजयनगर रेप मामले में सड़कों पर आए आक्रोशित लोग, अजमेर बंद का ऐलान

आग लगने का कारण साफ नहीं

फैक्ट्री में आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है। हालांकि, कुछ लोग शॉर्ट सर्किट को मुख्य कारण बता रहे हैं। अशोका गार्डन पुलिस और सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) मौके पर मौजूद हैं। गोविंदपुरा, बोगदा पुल और फतेहगढ़ से पहुंची दमकल गाड़ियां करीब डेढ़ घंटे से आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।