PM मोदी की हर्षिल यात्रा से पहले CM पुष्कर सिंह धामी ने तैयारियों का लिया जायजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी की हर्षिल यात्रा से पहले CM पुष्कर सिंह धामी ने तैयारियों का लिया जायजा

PM मोदी के दौरे के लिए की जा रही भव्य व्यवस्थाएं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरसिल की प्रस्तावित यात्रा से पहले की तैयारियों का निरीक्षण किया।  CM पुष्कर सिंह धामी ने हरसिल की खूबसूरती की तारीफ की और गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान को भी बधाई दी और कहा कि प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हरसिल, उत्तरकाशी पहुंचने पर गंगोत्री के माननीय विधायक श्री सुरेश सिंह चौहान जी, मेहनती कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की देवतुल्य जनता का हार्दिक आभार और बधाई।

18 फरवरी को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक अवसर है। दौरे से पहले सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे, सचिव प्रोटोकॉल विनोद कुमार सुमन, आईजी गढ़वाल मंडल राजीव स्वरूप ने जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हर्षिल से मुखवा तक चल रही सभी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया और इस दौरे की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने पर भी चर्चा की।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान सचिव मुख्यमंत्री एवं मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे ने प्रधानमंत्री के स्वागत से लेकर उनके प्रस्थान तक के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं को निर्धारित प्रोटोकॉल व सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए जांचा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के लिए की जा रही व्यवस्थाएं भव्य होनी चाहिए और सभी कार्य समय पर पूरे होने चाहिए। प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा के दौरान इस महत्वपूर्ण आयोजन में इस क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपराओं व पर्यटन को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों को शामिल करने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।