Batman फेम Hollywood Actor Val Kilmer का 65 वर्ष की उम्र में निधन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Batman फेम Hollywood actor Val Kilmer का 65 वर्ष की उम्र में निधन

गले के कैंसर से जूझ चुके वैल किल्मर का निधन, हॉलीवुड में शोक

‘बैटमैन’ फेम हॉलीवुड अभिनेता वैल किल्मर का 65 वर्ष में निधन हो गया। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार अभिनेता के निधन की पुष्टि उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने किया है। वह निमोनिया से पीड़ित थे। कैलिफोर्निया में जन्में अभिनेता ने अपने अभिनय की पढ़ाई एक्टिंग स्कूल जुइलियार्ड से की थी। अभिनेता वैल किल्मर 1990 के दशक में हॉलीवुड के सबसे प्रमुख कलाकारों में से एक थे। वैल किल्मर के साल 2014 में गले के कैंसर का पता चला था। हालांकि, वह कैंसर से ठीक हो चुके थे। निमोनिया की वजह से उनका निधन हो गया। उन्होंने लॉस एंजिल्स में अंतिम सांस ली।

2025 में वापसी करेंगी ये Most Awaited Hollywood वेब सीरीज़

वैल के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो किल्मर को ‘बैटमैन’ और ‘द डोर्स’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह अपने लंबे बाल और लुक्स के लिए भी खासा जाने जाते थे। किल्मर ने 1984 में आई फिल्म ‘टॉप सीक्रेट’ के साथ अभिनय जगत की दुनिया में कदम रखा था। कॉमेडी फिल्मों में शानदार अभिनय कर फिल्मी दुनिया में एक बेहतर मुकाम हासिल की। अभिनेता ‘टॉप सीक्रेट’, ‘रियल जीनियस’ के साथ एक्शन फिल्म ‘टॉप गन’ और ‘विलो’, ‘द घोस्ट एंड द डार्कनेस’, ‘द सेंट’, ‘द प्रिंस ऑफ इजिप्ट’, ‘अलेक्जेंडर’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इससे पहले वह कॉमेडी शो ‘रियल जीनियस’ में दिखाई दिए थे। उन्हें 1986 की हिट ‘टॉप गन’ में अभिनेता टॉम क्रूज के सह-कलाकार के रूप में पहचान मिली।

वैल किल्मर 1995 में आई ‘बैटमैन फॉरेवर’ से छा गए। अभिनेता की अंतिम रिलीज साल 2022 में आई ‘टॉप गन: मेवरिक’ थी, जिसमें वह अभिनेता टॉम क्रूज के साथ दिखाई दिए थे।

वैल रॉकस्टार की तरह लंबे बाल और गुड लुक्स के लिए जाने जाते थे। कॉमेडी फिल्मों में एक्टिंग कर उन्होंने इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी। ‘टॉप सीक्रेट! ‘, ‘रियल जीनियस’ (1985) के साथ-साथ एक्शन फिल्म ‘टॉप गन’ (1986) और ‘विलो’ (1988) में अपनी सधी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।