बांग्लादेशी प्रोफेसर का भड़काऊ बयान, भारत के खिलाफ पाकिस्तान से मदद लेने की दी सलाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बांग्लादेशी प्रोफेसर का भड़काऊ बयान, भारत के खिलाफ पाकिस्तान से मदद लेने की दी सलाह

Dr. Shahiduzzaman : हाल में बांग्लादेश में बदले सियासी घटनाक्रम के बाद भारत के लिए तल्खी दिख रही

Dr. Shahiduzzaman Viral Statement : बांग्लादेशी प्रोफेसर एवं राजनीतिक टिप्पणीकार डॉ. शाहिदुज्जमां ने भारत को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत के खिलाफ जेएफ-17 लड़ाकू विमान खरीदना चाहिए। साथ ही भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में अलगाववादी गुटों का समर्थन करने के लिए कहा है। इंडियन डिफेंस रिसर्च विंग की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल वीडियो क्लिप में शाहिदुज्जमां ने उक्त बातें कही हैं। पाकिस्तान में बने जेएफ-17 खरीदने की उनकी सलाह ने भारत के साथ-साथ बांग्लादेश के भी रक्षा विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है।

भारत पर भरोसा नहीं करें : डॉ. शाहिदुज्जमां

रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. शाहिदुज्जमां ने भारत पर भरोसा नहीं करने और सैन्य ताकत बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने जेएफ-17 की अमेरिकी जेट एफ-35 से तुलना की और कहा दोनों लड़ाकू विमानों की ताकत समान है। इस कारण बांग्लादेश पाकिस्तान से जेएफ-17 लड़ाकू विमानों के तीन स्क्वाड्रन खरीद लें। इतना ही नहीं उन्होंने असम, मणिपुर, मिजोरम में अलगाववादी आंदोलनों को बांग्लादेश द्वारा समर्थन भेजने का भी पूरजोर समर्थन किया है। डॉ. शाहिदुज्जमां पाकिस्तान के साथ परमाणु समझौते के प्रस्ताव के लिए चर्चा में रहे थे। उन्होंने अब इस बयान से विवाद खड़ा किया है।

भरोसेमंद रहा है दोनों देशों का रिश्ता

बांग्लादेश और भारत का रिश्ता भरोसे का रहा है। सीमा सुरक्षा और जल बंटवारे जैसे मुद्दों पर कुछ तनाव हुए हैं। इनके अलावा दोनों देशों ने बड़े पैमाने पर सहयोगी संबंध रखे हैं। ऐसे में शाहिदुज्जमां का बयान भारत और बांग्लादेश के रिश्ते पर निगेटिव प्रभाव डाल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।