Bangladesh Protest 2024 : हिंसक प्रदर्शन के बीच गुजरात के 14 मेडिकल छात्र भारत वापस लौटे
Girl in a jacket

Bangladesh Protest 2024 : हिंसक प्रदर्शन के बीच गुजरात के 14 मेडिकल छात्र भारत वापस लौटे

Bangladesh Protest 2024

Bangladesh Protest 2024 : बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शनों के कारण वहां फंसे गुजरात के 14 मेडिकल छात्र सुरक्षित घर लौट आए हैं, जबकि पड़ोसी देश में अब भी फंसे 11 अन्य छात्रों को वापस लाने के प्रयास जारी हैं। गुजरात सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Bangladesh Protest 2024

बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शनों के कारण वहां फंसे गुजरात के 14 मेडिकल छात्र सुरक्षित घर लौट आए हैं, जबकि पड़ोसी देश में अब भी फंसे 11 अन्य छात्रों को वापस लाने के प्रयास जारी हैं। गुजरात सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। वहीं आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर जारी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश में भड़की हिंसा ने गुजराती छात्रों के अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है।सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार की संस्था ‘एनआरजी फाउंडेशन’ को फंसे हुए छात्रों का पता लगाने में सहायता करने का निर्देश दिया है।

Bangladesh wants Justice [MEGATHREAD] | by A student of Dhaka | Medium

Bangladesh Protest 2024 : 14 मेडिकल छात्र भारत वापस लौटे

एनआरजी फाउंडेशन ने छात्रों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। फाउंडेशन ने 24 मेडिकल छात्रों के परिजनों सेप्राप्त आंकड़ों के आधार पर उनकी वापसी की सुविधा के लिए विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय किया। इसके साथ यह विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी कि सोमवार तक एमबीबीएस के 14 छात्र भारत लौट आए हैं। इनमें से सात भरूच, दो-दो अहमदाबाद और भावनगर तथा एक-एक अमरेली, मेहसाणा और पाटन जिले से हैं, जबकि 11 छात्रों को वापस लाने के प्रयास जारी हैं।

Hundreds rally in Bangladesh over writer's death in prison | Censorship News | Al Jazeera

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।