Bangladesh: इस दिन इस्तीफा देंगे मोहम्मद यूनुस, खुद किया ऐलान, बोले- जून में... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bangladesh: इस दिन इस्तीफा देंगे मोहम्मद यूनुस, खुद किया ऐलान, बोले- जून में…

बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच यूनुस का बड़ा ऐलान

बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच मोहम्मद यूनुस ने घोषणा की है कि वह 30 जून 2026 के बाद अपने पद से इस्तीफा देंगे। यूनुस ने कहा कि देश की स्थिति संभालना मुश्किल हो गया है और चुनाव के बाद वह पद छोड़ देंगे। बीएनपी ने चुनाव की तारीखों की मांग की है और विवादित सलाहकारों को हटाने का अनुरोध किया है।

बांग्लादेश में एक बार फिर सियासी भूचाल आया है। शेख हसीना के जाने के बाद से बांग्लादेश में अस्थिरता है। मोहम्मद यूनुस से अब देश संभल नहीं रहा है। केयर टेकर यूनुस और बांग्लादेश की सेना के बीच मतभेद की खबरें जगजाहिर हैं। इसलिए जल्द ही उनके इस्तीफा देने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच मोहम्मद यूनुस ने खुद ही ऐलान कर दिया है कि वह कब अपनी कुर्सी छोड़ेंगे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हाल ही में हुई राजनीतिक दलों की बैठक में उन्होंने बताया कि वे अगले साल 30 जून के बाद एक भी दिन पद पर नहीं रहेंगे। उनके प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बताया कि प्रोफेसर यूनुस ने स्पष्ट किया कि चुनाव के बाद मोहम्मद यूनुस अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

यूनुस से नहीं संभल रहा बांग्लादेश

बांग्लादेश के केयर टेकर मोहम्मद यूनुस खुद ही यह कह चुके हैं कि देश में हालात काफी खराब हैं और उनके लिए सब संभालना मुश्किल है। मोहम्मद यूनुस ने बैठक में यह भी कहा कि हम युद्ध जैसे हालात में हैं। आवामी लीग प्रतिबंध के बाद देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। हमें इससे बचना होगा। यह बयान बताता है कि बांग्लादेश सामाजिक और राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील स्थिति में है, जहां शांति बनाए रखना एक चुनौती बन गई है।

बीएनपी ने चुनाव की तारीखों की मांग की

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने हाल ही में यूनुस से दिसंबर 2025 तक चुनाव कराने की मांग की है। इसके अलावा विवादित सलाहकारों को हटाने और नई सलाहकार परिषद बनाने की अपील की है। मामले पर बीएनपी के वरिष्ठ नेता खांडेकर मुशर्रफ हुसैन ने यूनुस से उनके आवास पर मुलाकात की और ये सभी मांगें रखीं और स्पष्ट चुनाव रोडमैप की घोषणा का अनुरोध किया।

चुनाव तक नहीं देंगे इस्तीफा

सूत्रों के मुताबिक, यूनुस ने इस सप्ताह की शुरुआत में नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के नेताओं से कहा कि वह इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति नहीं बनने के कारण वह काम करने में असमर्थ हैं। उन्होंने गुरुवार की कैबिनेट बैठक में भी यही बात दोहराई, हालांकि उनके सहयोगियों ने उन्हें इस्तीफ़ा न देने के लिए मना लिया। यूनुस ने कहा कि चुनाव दिसंबर 2025 से 30 जून 2026 के बीच होंगे, जिसके बाद वे अपने पद पर नहीं रहेंगे।

बांग्लादेश में तख्तापलट के संकेत, यूनुस ने बुलाई आपात बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।