Apple ने बंद की इन 3 Iphones की बिक्री, जानें कौन-कौन है शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Apple ने बंद की इन 3 Iphones की बिक्री, जानें कौन-कौन है शामिल

Apple के इन 3 iPhone मॉडल्स पर लगा यूरोपीय देशों में बैन

Apple ने यूरोप के कुछ देशों में आईफोन 14 समेत कई iPhone मॉडल्स की बिक्री पर बैन लगा दिया है। इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन कहीं से भी नहीं खरीदा जा सकेगा। iPhone 14 iPhone 14 Plus और iPhone SE (3rd जेनरेशन) ऑनलाइन स्टोर से हटा दिए गए हैं। एपल का यह फैसला यूरोपीय यूनीयन द्वारा लाइटनिंग कनेक्टर के उपयोग के संबध में भी देखा जा रहा है।

66dfda1aa0fab apple is likely to manufacture iphone pro models in india 103313494

3 Iphones की बिक्री बंद

टेक दिग्गज Apple ने यूरोप के कई देशों में iPhone 14 सहित तीन iPhone मॉडलों की बिक्री पर रोक लगा दी है। जिन हैंडसेट्स को बैन किया गया है, उनमें iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE (तीसरी पीढ़ी) शामिल हैं। कंपनी ने अपने ऑनलाइन स्टोर से भी इन डिवाइसों को कई यूरोपीय देशों के लिए हटा दिया है।

image 2024 12 30T103821.322

जानें कौन-कौन है शामिल

गौरतलब है कि Apple ने इसे केवल ऑनलाइन स्टोर से ही नहीं हटाया है, बल्कि अब इन क्षेत्रों के ग्राहक रिटेल स्टोर से भी इन्हें नहीं खरीद सकेंगे। वास्तव में, Apple ने उन हैंडसेट्स पर प्रतिबंध लगाया है जिनमें लाइटनिंग कनेक्टर का उपयोग हो रहा है। यूरोपीय यूनियन के निर्धारित नियमों के कारण Apple ने यह निर्णय लिया है।

नया कानून लागू होने के बाद उठाया ये कदम

साल 2022 में यूरोपीय संघ ने यह कानून पास किया था, जिसमें कहा गया था कि सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और स्मार्टफोन में अब यूएसबी टाइप सी पोर्ट देना होगा। यूरोपीय संघ के ये नियम 27 राज्यों में लागू होंगे। दरअसल, ईयू इस कदम के जरिए दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करना चाहता है और Apple का लाइटनिंग चार्जिंग कनेक्टर इस नियम में फिट नहीं बैठता। iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE (तीसरी पीढ़ी) में USB-C पोर्ट नहीं दिया गया है। इसलिए इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।