ट्रंप के एक और फैसले ने बढ़ाई वैश्विक हलचल, अब इन 12 देशों की अमेरिका में एंट्री बैन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रंप के एक और फैसले ने बढ़ाई वैश्विक हलचल, अब इन 12 देशों की अमेरिका में एंट्री बैन

अब इन 12 देशों की अमेरिका में एंट्री बैन

ट्रंप प्रशासन ने 12 देशों के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध सोमवार से प्रभावी हो गया है. इस कदम को ट्रंप की कड़ी इमिग्रेशन नीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसने वैश्विक स्तर पर बहस को जन्म दिया है.

America News: अमेरिका की राजनीति में डोनाल्ड ट्रंप के वापसी के बाद से ही उथल-पुथल देखने को मिल रही है. इसका सीधा सा कारण है ट्रंप की तरफ से लिए गए फैसले. जिसकी देश ही नहीं दुनिया में भी चर्चा देखने को मिल रही है. इस बीच अब विदेशी आतंकवादियों से सुरक्षा की चिंता जाहिर करते हुए, ट्रंप प्रशासन ने 12 देशों के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध सोमवार से प्रभावी हो गया है. इस कदम को ट्रंप की कड़ी इमिग्रेशन नीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसने वैश्विक स्तर पर बहस को जन्म दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के तहत निम्न 12 देशों के नागरिक अब अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. इन देशों में अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, इरीट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल हैं. इन देशों के नागरिकों पर पूरी तरह से यात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया है.

सात देशों पर आंशिक प्रतिबंध

इसके अलावा, सात अन्य देशों पर आंशिक प्रतिबंध लागू किए गए हैं. इन देशों में बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला शामिल हैं. इन देशों के नागरिकों को कुछ विशेष मामलों में अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. ट्रंप प्रशासन का मानना है कि इन देशों के लोगों की पहचान करना मुश्किल है और इन इलाकों में आतंकवादियों की उपस्थिति अधिक है.

बैन पर क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने इस प्रतिबंध को आवश्यक बताते हुए कहा कि इन देशों के कुछ देश वीज़ा सुरक्षा में सहयोग नहीं करते और यात्रियों के रिकॉर्ड ठीक से उपलब्ध नहीं कराते. इसके साथ ही, कई लोग निर्धारित समय से अधिक अमेरिका में रहते हैं, जो सुरक्षा के लिए खतरा है. उन्होंने हाल में कोलोराडो के बाउल्डर में हुए पेट्रोल बम हमले का भी जिक्र किया, हालांकि उस हमलावर का देश इस प्रतिबंध सूची में शामिल नहीं था.

पिछली नीतियों की दिलाई याद

यह कदम ट्रंप की पहले की इमिग्रेशन नीति की याद दिलाता है, जब उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान सात मुस्लिम-बहुल देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था. इस बार भी प्रतिबंध सूची में कई मुस्लिम देशों के नाम हैं. ट्रंप की यह नीति अवैध और असुरक्षित प्रवास को रोकने के उद्देश्य से है.

America News

प्रतिबंधों पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

इन प्रतिबंधों के बाद कई देशों ने आपत्ति जताई है. चाड के राष्ट्रपति ने जवाबी कदम उठाते हुए अमेरिकी नागरिकों को वीजा देना बंद करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उनके देश के पास भले ही विमान और अरबों डॉलर नहीं हैं, लेकिन उनके पास सम्मान है. वहीं, अफगानिस्तान के नागरिक जो अमेरिका में आश्रय पाने की उम्मीद कर रहे थे, वे इस फैसले के बाद वापस तालिबान के कब्जे वाले क्षेत्र में लौटने को लेकर चिंतित हैं.

‘हम PM मोदी की राजनीति खत्म…’, G7 समिट से पहले खालिस्तान समर्थकों ने धमकी

अमेरिका में भी विरोध की उठी आवाज़

इस नीति की अमेरिका के अंदर भी आलोचना हो रही है. डेमोक्रेट सांसद रो खन्ना ने इसे अमानवीय और असंवैधानिक बताया है. उनका कहना है कि हर व्यक्ति को शरण लेने का अधिकार है. दूसरी ओर, ट्रंप समर्थक इस प्रतिबंध को अमेरिका की सुरक्षा के लिए जरूरी मानते हैं.

अब देखना यह होगा कि यह नया ट्रैवल बैन अमेरिका की इमिग्रेशन नीति को किस दिशा में ले जाता है. इस प्रकार, ट्रंप प्रशासन की यह नई यात्रा पाबंदी वैश्विक स्तर पर विवादों और असंतोष का कारण बनी है. सुरक्षा और मानवीय अधिकारों के बीच संतुलन बनाए रखना अब अमेरिका के लिए चुनौती बन गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।