पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में नहीं मिली अमित शाह को रैली की इजाजत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में नहीं मिली अमित शाह को रैली की इजाजत

जाधवपुर के अलावा बाकी दोनों रैलियों को इजाजत मिल गई है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के आखिरी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी यानि सांतवे चरण के चुनाव के लिए प्रचार मैदान में उतरे है। लेकिन इस बीच शाह को पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में रैली करने और हेलिकॉप्टर लैंड की अनुमति नहीं मिली है। वहीं इस मामले में बीजेपी अब चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।

बताया जा रहा है कि उनके हेलिकॉप्टर को भी लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली है। बता दें कि जाधवपुर में अमित शाह की आज रैली है। बंगाल में आज तीन रैलियां प्रस्तावित हैं। हालांकि, जाधवपुर के अलावा बाकी दोनों रैलियों को इजाजत मिल गई है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होना है। इसी के मद्देनजर जाधवपुर में अमित शाह की रैली सोमवार दोपहर 12.30 बजे होनी थी।

amit shah

मगर रैली से कुछ वक्त पहले ही इसकी इजाजत न मिलने की बात सामने आई है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर यह खबर नहीं आई है कि रैली रद्द हो गई है। अमित शाह की बंगाल में तीन रैलियां हैं। पहली रैली जयनगर में है, जो साउथ 24 परगना जिले में आता है।

मायावती का मोदी पर निजी हमला, कहा-राजनीतिक लाभ के लिए अपनी पत्नी को छोड़ा

बताया जा रहा है कि इसी रैली के लिए अमित शाह को मंजूरी नहीं मिली है। तीसरी रैली नॉर्थ 24 परगना में है। आखिरी चरण के मतदान से पहले बंगाल में अमित शाह की रैली और हेलिकॉप्टर लैंडिंग को इजाजत नहीं मिलने से एक बार बंगाल की सियासत में हलचल मच गई है।

शाह की रैली को मंजूरी नहीं मिलने पर बीजेपी करेगी विरोध प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को जाधवपुर में रैली की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि निर्वाचन आयोग पार्टी को निशाना बनाने के तृणमूल कांग्रेस के कथित अलोकतांत्रिक तरीकों का मात्र ‘‘मूक दर्शक’’ बन कर रह गया है।

बीजेपी मीडिया प्रमुख एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी और निर्वाचन आयोग का दरवाजा भी खटखटाएगी। उन्होंने कहा कि शाह की रैली सोमवार को जाधवपुर में होनी थी, जहां लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है।

राज्य प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से अंतिम मिनट पर इनकार कर दिया। बलूनी ने कहा कि शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए दी गई अनुमति भी वापस ले ली गई है। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि निर्वाचन आयोग राज्य में इस तरह की घटनाओं और तृणमूल द्वारा किए जा रहे हिंसा के इस्तेमाल का केवल मूल दर्शक बन गया है।’’ बलूनी ने आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ दल भाजपा को निशाना बनाने के लिए अलोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।