अमित शाह ने पित्रोदा के 'हुआ तो हुआ' बयान को लेकर कांग्रेस पर बोला तीखा हमला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमित शाह ने पित्रोदा के ‘हुआ तो हुआ’ बयान को लेकर कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

अमित शाह ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी से पूछा कि क्या पित्रोदा द्वारा सिखों की हत्या को ‘जायज’

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर उसके नेता सैम पित्रोदा के ‘हुआ तो हुआ’ वाले बयान को लेकर निशाना साधा। शाह ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी से पूछा कि क्या पित्रोदा द्वारा सिखों की हत्या को ‘जायज’ ठहराने के बाद माफी मांगने से मामला खत्म हो गया। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 1984 के दंगा पीड़ितों के परिवारों को न्याय सुनिश्चित किया है।

Sam Pitroda

शाह ने रविवार को कहा, “वह मोदी सरकार थी जिसने सिख विरोधी दंगों में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे डालना सुनिश्चित किया।” उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा भी दिया गया है। भाजपा उम्मीदवार एवं केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “हाल ही में राहुल गांधी के गुरू (पित्रोदा) से 1984 के दंगों के बारे में एक सवाल पूछा गया, जिसपर उन्होंने कहा, ‘हुआ तो हुआ’। कांग्रेस पार्टी के दिल में जो है, वह पित्रोदा ने कह दिया।”

दोबारा सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 खत्म करेगी भाजपा : अमित शाह

उन्होंने कहा, “पित्रोदा से (टिप्पणी के लिए) कांग्रेस अध्यक्ष माफी मांगने के लिये कह रहे हैं। मैं कांग्रेस अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं क्या सिख नरसंहार को जायज ठहराने वाले आपके नेता के माफी मांगने से मामला खत्म हो गया।” शाह ने कहा, “अगर 1984 के दंगों में न्याय देने का कांग्रेस का कोई इरादा होता, तो आरोपी सलाखों के पीछे होते और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया गया होता। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हमेशा 1984 के दंगों को नजरअंदाज किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।