पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान ने हलचल मचा दी है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान वर्षों से अमेरिका के लिए आतंकवाद को पनाह दे रहा है। इस बयान के बाद अमेरिकी अधिकारी भड़क उठे और पाकिस्तान की पोल खोल दी। यह बयान भारत-पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनावपूर्ण माहौल को और भी गरमा गया है।
पहलगाम में हुए 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बड़ा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो एक इंटरव्यू देते हुए बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि,”पाकिस्तान पिछले कई सालों से आतंकवाद को पनाह दे रहा है और यह गंदा काम अमेरिका के लिए कर रहा है। अब ऐसे में अमेरिकी की प्रतिक्रिया सामने आई हैं।
क्या बोलीं अमेरिकी अधिकारी
हाल ही में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस से पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के डर्टी वर्क वाले बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम दोनों देशों से बात कर रहे हैं और पूरी दुनिया हम पर नज़र रख रही है। लेकिन इसके अलावा मेरे पास फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
पाक रक्षा मंत्री का बयान
बता दें कि हाल ही में पाक रक्षा मंत्री आसिफ ने स्काई न्यूज़ को इंटरव्यू दिया था। जहां उन्होंने आतंकवाद के मसले पर खुलकर बात की थी। आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान पिछले 30 सालों से आतंकवाद जैसा गंदा काम अमेरिका और दूसरे देशों के लिए करता आ रहा है। आफिज ने भारत के साथ आगे कहा ऑल आउट वार पर कहा,”लश्कर-ए-तैयाब अब खत्म हो चुका है.
पीएम आवास पर बैठक जारी
पहलगाम हमले के बाद भारत की मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई तगड़े एक्शन लिए हैं। इस संबंध में आज बुधवार को पीएम आवास पर लगातर एक के बाद एक पूरी चार बैठक चल रही है। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मंथन होने की आशंका है। इस बीच पाकिस्तान हमले से डरा हुआ है। उसे डर है कि भारत युद्ध कर सकता है। इस डर से पाकिस्तान तुर्किए और रूस सहित कई देशों से मदद की गुहार लगा रहा है।
बैसरन घाटी की होगी 3D मैपिंग, पहलगाम पहुंची NIA टीम, पीएम आवास पर मीटिंग जारी