बुलडोजर एक्शन पर Akhilesh Yadav ने सीएम योगी पर साधा निशाना
Girl in a jacket

बुलडोजर एक्शन पर Akhilesh Yadav ने सीएम योगी पर साधा निशाना

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को सीएम योगी पर पलटवार करते हुआ निशाना साधा है। सीएम योगी ने अपने बयान में कहा था कि दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर के सामने पस्त हो जाएंगे।

Highlights

  • Akhilesh Yadav ने सीएम योगी पर साधा निशाना
  • मुख्यमंत्री आवास के नक्शे को लेकर उठाया प्रश्न
  • बुलडोजर की कार्रवाई पर सरकार मांगनी चाहिए माफी

Akhilesh Yadav ने सीएम योगी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि बुलडोजर इस्तेमाल करने के लिए दिल, दिमाग बहुत मजबूत होना चाहिए। वो लोग बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं कर सकते, जो दंगाइयों के आगे घुटने टेक देते हैं।

बुलडोजर में दिमाग नहीं होता, स्टेयरिंग से चलता है, जनता इसे कभी भी बदल सकती है', SC की टिप्पणी के बाद अखिलेश का CM योगी पर तंज | Times Now Navbharat

सीएम योगी को सबसे ज्यादा चिंता DNA की है- Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव( Akhilesh Yadav) ने पलटवार करते हुए कहा, हमारे मुख्यमंत्री कहने को मुख्यमंत्री हैं, लेकिन ताज्जुब की बात है कि कभी-कभी वो बायोलॉजिस्ट भी बन जाते हैं। हालांकि, अब मैं उस बहस में नहीं जाना चाहूंगा, लेकिन मैं एक बात पर बल देना चाहूंगा कि हमारे मुख्यमंत्री को अगर किसी की सबसे ज्यादा चिंता है, तो वो है डीएनए की। सच कहूं, तो उन्हें ही बहुत ज्यादा डीएनए की चिंता है। मैं पिछले कई दिनों से सोच रहा था कि किसी दिन वो पावर प्लांट का नाम बोलेंगे, लेकिन आज वो पावर प्लांट का नाम नहीं ले पा रहे हैं।

सीएम योगी DNA का फुल फॉर्म नहीं बोल सकते हैं -अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आगे कहा, मैं दावे के साथ एक बात कहना चाहूंगा कि वो डीएनए तो बोल सकते हैं, लेकिन इसका फुल फॉर्म नहीं बोल सकते हैं, इसलिए मैं मुख्यमंत्री से यही कहना चाहूंगा कि डीएनए शब्द का इस्तेमाल करने से पहले वो इसका फुलफॉर्म तो बता दें।

Akhilesh Yadav : 'संविधान खतरे में है, अधिकार छीने जा रहे…जाति और धर्म

मुख्यमंत्री आवास के नक्शे को लेकर उठाया सवाल

अखिलेश यादव ने कहा, जहां तक बुलडोजर का सवाल है, तो हम सभी जानते हैं कि किस तरह से न्यायालय का बुलडोजर चला है। न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी राज्य का प्रशासन किसी पर भी ऐसे ही बुलडोजर नहीं चला सकता, जो लोग बुलडोजर लेकर लोगों को डराते थे। लोगों के घरों को गिराते थे। मैं यहां सवाल करना चाहूंगा कि क्या मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है और कब पास हुआ था? सरकार को यह भी बताना चाहिए। साथ ही इसका कागज भी दिखा देना चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

क्या बुलडोजर की कार्रवाई पर सरकार माफी मांगेगी- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि मौजूदा सरकार ने अपने अहंकार को दिखाने के लिए बुलडोजर चलाया है, जिसे देखते हुए शीर्ष अदालत से लेकर उच्च न्यायालय तक स्पष्ट कर चुका है कि बुलडोजर की कार्रवाई संवैधानिक नहीं है। कल ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अब बुलडोजर नहीं चलेगा, तो ऐसे में मेरा सवाल है कि क्या अब तक जो बुलडोजर चल रहा था, उसके लिए सरकार माफी मांगेगी?

योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर बवाल, SC के रिटायर जजों ने लिखी CJI को चिट्ठी - UP Violence Bulldozer Action Yogi Government Supreme Court Retire justice Lawyer Letter lclv - AajTak

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।