Abu Azmi के निलंबन पर Akhilesh ने तोड़ी चुप्पी, कहा हमारे विधायक की बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Abu Azmi के निलंबन पर Akhilesh ने तोड़ी चुप्पी, कहा हमारे विधायक की बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल

Akhilesh ने कहा, Abu Azmi की बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल

सपा विधायक अबू आजमी के निलंबन पर अखिलेश यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनके विधायक की बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है और निलंबन से सच की जुबान पर लगाम नहीं लगाई जा सकती। सीएम योगी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मानती है और अबू आजमी को पार्टी से निकालने की बात कही।

देशभर में सपा विधायक अबू आजमी का मुद्दा गरमाया हुआ है। औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी को आज विधासनभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस मुद्दे पर तमाम नेताओं की बयानबाजी जारी है। वहीं अबू आजमी को निलंबित करने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी और खुलकर अपने विधायक का समर्थन किया है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव- ‘अगर निलंबन का आधार विचारधारा से प्रभावित होने लगे तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गुलामी में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद, उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है। अगर कुछ लोग सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से कोई सच की जुबान पर लगाम लगा सकता है तो यह उनकी नकारात्मक सोच का बचकानापन है…आजाद खयाल कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।

सीएम ने भी की टिप्पणी

बता दें आज यूपी विधानसभा में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अबू आजमी के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने कहा कि, समाजवादी पार्टी औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है। औरंगजेब ने आगरा के किले में अपने बाप को कैद रखा। ऐसे औरंगजेब को अबू आजमी महान कहते हैं। उस कमबख्त को निकालो पार्टी से। उसको एक बार यूपी भेज दो, उसका इलाज हम कर देंगे। सीएम योगी ने कहा कि, क्या उसको भारत में रहने का अधिकार होना चाहिए। समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए।

क्या है पूरा मामला

बता दें अबू आजमी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें विधानसभा के पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। महायुति गठबंधन ने उन्हें निलंबित करने की मांग की थी। हालांकि अबू आजमी ने अपने बयान पर माफी मांग ली है। बता दें अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ में कहा था कि, “औरंगजेब एक न्यायप्रिय राजा था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता। औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिर बनवाए। औरंगजेब के बारे में गलत इतिहास दिखाया जा रहा है।” इस बयान के बाद से ही सियासी घमासान शुरू हो गया।

अबू आजमी को UP भेज दो, इलाज कर देंगे, औरंगजेब की तारीफ पर भड़के CM Yogi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।