व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस के बाद यूक्रेन को ब्रिटेन समेत यूरोपीय देशों का समर्थन मिल रहा है। यूक्रेन और ब्रिटेन ने 1 मार्च 2025 को एक अहम रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत ब्रिटेन यूक्रेन को 2.26 अरब पाउंड (करीब 2.84 अरब डॉलर) का कर्ज देगा। इस रकम का इस्तेमाल यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और हथियार बनाने में किया जाएगा।
वित्त मंत्रियों ने किए हस्ताक्षर
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने यूरोप में युद्ध की स्थिति और सुरक्षा मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। ब्रिटिश वित्त मंत्री रेचल रीव्स और यूक्रेनी वित्त मंत्री सर्जियो मार्चेंको ने समझौते को अंतिम रूप देने के लिए हस्ताक्षर किए। इस दौरान प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि जिसने भी यह युद्ध शुरू किया है, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। कीर स्टार्मर ने कहा कि डाउनिंग स्ट्रीट में जेलेंस्की का स्वागत करना और यूक्रेन के प्रति अपने अटूट समर्थन को दोहराना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं एक ऐसा रास्ता खोजने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं जो रूस के अवैध युद्ध को खत्म करे और एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति, यूक्रेन के भविष्य की संप्रभुता और सुरक्षा को सुनिश्चित करे।
माह-ए-रमजान का आगाज, PM Modi, Rahul Gandhi और Arvind kejriwal ने दी बधाई
जेलेंस्की ने जताया आभार
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इस बैठक को “सार्थक और गर्मजोशीपूर्ण” बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हमने यूक्रेन और पूरे यूरोप की सुरक्षा चुनौतियों, भागीदारों के साथ समन्वय और न्यायपूर्ण तरीके से युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा की।” उन्होंने इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए ब्रिटेन का आभार जताया और कहा कि यह ऋण यूक्रेन की रक्षा को और मजबूत करेगा।
London में यूरोपीय देशों की समिट, Ukrain के राष्ट्रपति Zelensky होंगे शामिल