Accident At Railway Crossing: कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आईं दो छात्राएं, एक की मौत Accident At Railway Crossing: Two Girl Students Hit By Train Due To Fog, One Died
Girl in a jacket

Accident at railway crossing: कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आईं दो छात्राएं, एक की मौत

Accident at railway crossing

Accident at railway crossing: कोतवाली उरई में कोचिंग के लिए जा रही दो छात्राएं रेलवे लाइन पार करते समय घने कोहरे के कारण ट्रेन दिखाई न देने से उसकी चपेट में आ गयीं, जिससे एक की घटनास्थल पर मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गयी।

  • कोचिंग के लिए जा रही दो छात्राएं रेलवे लाइन पार करते ट्रैन की चपेट में आ गईं
  • एक की घटनास्थल पर मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गयी
  • हादसा घने कोहरे के कारण ट्रैन दिखाई न देने की वजह से हुआ

शनिवार सुबह हुई घटना

kj 1

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली उरई में शनिवार को सुबह दो सहेलियां वर्षा (18) और काजोल (17) कोचिंग के लिए स्टेशन रोड उरई जा रही थीं। उन्होंने बताया कि कोचिंग सेंटर पहुंचने के लिए इन दोनों को अजनारी रेलवे क्रॉसिंग पार करना था, जैसे ही यह दोनों क्रॉसिंग पार करने लगी तो वे घने कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई ना देने से अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गईं जिससे काजोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वर्षा गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल को अस्पताल में कराया भर्ती

ptri

रेलवे क्रॉसिंग के आसपास रहने वाले नागरिकों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल वर्षा को मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया तथा काजोल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

lp

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार मौर्य ने बताया वर्षा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। उरई के पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया घटना की जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।