AAP ने जारी की 21 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, विनेश फोगाट के सामने महिला रेसलर को उतारा
Girl in a jacket

AAP ने जारी की 21 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, विनेश फोगाट के सामने महिला रेसलर को उतारा

AAP List

AAP: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। आज पार्टी की तरफ से चौथी लिस्ट भी जारी कर दी गई। आप की तरफ से जारी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। अभी तक आम आदमी पार्टी ने 61 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। आप की इस नई लिस्ट में एक महिला पहलवान का नाम भी शामिल है।

AAP ने विनेश फोगाट के खिलाफ महिला रेसलर को उतारा

AAP की चौथी लिस्ट में एक नाम ने सबको चौका कर दिया दिया है। कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट(Vinesh Phogat ) के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने WWE की रेसलर कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारा है। विनेश फोगाट जुलाना से चुनावी मैदान है अब उनका मुकाबला आप की उम्मीद्वार कविता दलाल से होगा। कविता दलाल जुलान की रहने वाली है। WWE में उन्होंने भारत की तरफ से शिरकत करने वाली पहली महिला पहलवान के तौर पर अपना नाम दर्ज कराया था, उसके पहले वह कुश्ती में कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं।

AAP ने जारी की 21 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, सीएम सैनी और विनेश को ये देंगे टक्कर।Haryana Elections। Newstrack News | Haryana Elections: AAP ने जारी की 21 उम्मीदवारों की ...

अंबाला से राज कौर गिल को टिकट

AAP ने अंबाला कैंट में राज कौर गिल, लाडवा से जोगा सिंह, यमुना नगर में ललित त्यागी, कैथल से सतबीर गोयत, करनाल से सुनील बिंदल, गानौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेंद्र गौतम, पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक, गोहाना से शिव कुमार रंगीला और बरोदा से संदीप मलिक को टिकट दिया है। वहीं, सफीदोन से निशा देशवा, तोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, जुलाना से कविता दलाल, कालांवाली से जसदेव निक्का, उकलाना से नरेंद्र उकलाना, नारौंद से राजीव पाली, सिरसा से शाम मेहता, हंसी से राजेंद्र सोरखी, हिसार से संजय सतरोदिया, बादली हैप्पी लोहचाब और गुड़गांव सीट से निशांत आनंद को टिकट दिया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव : AAP की चौथी लिस्ट जारी, CM नायब सैनी और विनेश फोगाट के मुकाबले ये होंगे 'आप उम्मीदवार' | Times Now Navbharat

AAP ने अब तक 61 उम्मीदवारों का किया ऐलान

आम आदमी पार्टी ने अब तक हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी का चुकी है, जिसमे 90 विधानसभा सीटों के लिया 61 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चूका है बाकि उम्मीदवारों की लिस्ट आज शाम तक जारी होने की उम्मीद है। 12 सितम्बर को नामांकन की आखिरी तारीख है। बता दें की हरियाणा में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस के साथ चल रही गठबंधन पर सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण आप ने ये फैसला लिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।