8 साल बेमिसाल के आप नायक, सीएम योगी की तारीफ में उपराष्ट्रपति ने पढ़े कसीदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

8 साल बेमिसाल के आप नायक, सीएम योगी की तारीफ में उपराष्ट्रपति ने पढ़े कसीदे

उपराष्ट्रपति ने योगी की उपलब्धियों को सराहा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लखनऊ दौरे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। उन्होंने योगी को महाकुंभ के सफल आयोजन का सारथी बताया और उनके आठ साल के कार्यकाल को बेमिसाल कहा।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज गुरुवार को लखनऊ दौरे पर हैं। जहां उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने सीएम योगी को महाकुंभ के आयोजन का सारथी बताया और कहा कि आप आठ साल बेमिसाल के नायक हैं। उपराष्ट्रपति ने आगे कहा विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ, 60 करोड़ से अधिक लोगों का बहुत कम समय में वहां आना, इतना सफलतम आयोजन सालों साल याद रहेगा। आप उसके ‘सारथी’ हैं।

ka

सीएम योगी की निडरता की सराहना

उप राष्ट्रपति ने विमोचन सामरोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी की खूब तारीफ की। उन्होंने सीएम योगी की निडरता की सराहना करते हुए कहा, “चुनौती से पलायन करने के लिए या तो तटस्थता बनाए रखना कायरता की पहचान है और कायरता का कोई अंश यूपी के मुख्यमंत्री में नहीं है, इसमें किसी चिकित्सकीय जांच की आवश्यकता नहीं है।

कानून-व्यवस्था पर क्या कहा?

उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर कहा, “आठ साल पहले यूपी की परिभाषा अलग थी। आज कानून-व्यवस्था उच्चतम स्तर पर है. इसे स्थापित करने में कितनी चुनौतियां आई होंगी, ये मुख्यमंत्री जानते होंगे, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार किया और परिणाम आज सबके सामने है। इस दौरान उन्होंने एक तंज भी कसा। सीएम योगी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,”उम्र में बड़े लोग खुद को युवा कहते हैं तो आप युवा सीएम हैं।”

ks

चुनौतियां मुझे पसंद हैं के विमोचन समारोह में पहुंचे

बता दें कि आज गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लखनऊ स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रेरणादायी जीवन पर आधारित पुस्तक ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ के विमोचन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

Rivers of India: भारत की पहचान और उसका जीवन कहलाती हैं ये नदियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।