तेहरान में इजराइली हमलों की बौछार, खुफिया ठिकानों पर सीधा निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेहरान में इजराइली हमलों की बौछार, खुफिया ठिकानों पर सीधा निशाना

तेहरान में इजराइली हमलों की बौछार

ईरान इंटरनेशनल द्वारा साझा किए गए वीडियो फुटेज में यह साफ देखा जा सकता है कि नीरू हवा ई मोहल्ले में कई इमारतें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं. इन हवाई हमलों में हुए जान-माल के नुकसान का फिलहाल पूरा विवरण सामने नहीं आया है.

Iran-Israel War: ईरान की राजधानी तेहरान इस समय लगातार इजराइली हवाई हमलों की चपेट में है. इजराइली वायुसेना (IDF) ने हाल ही में शहर के कई अहम और संवेदनशील इलाकों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर हमले किए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, खाजे अब्दुल्लाह स्ट्रीट पर स्थित ईरान के इंटेलिजेंस मंत्रालय की इमारत को टारगेट किया गया है. इसके अलावा डिडबान ईरान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस कमांड हेडक्वार्टर के आसपास भी तेज धमाके सुने गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईरान इंटरनेशनल द्वारा साझा किए गए वीडियो फुटेज में यह साफ देखा जा सकता है कि नीरू हवाई मोहल्ले में कई इमारतें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं. इन हवाई हमलों में हुए जान-माल के नुकसान का फिलहाल पूरा विवरण सामने नहीं आया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई लोग घायल हुए हैं और मलबे में फंसे हो सकते हैं.

इजराइल की चेतावनी, आगे और बड़े हमले संभव

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि यह अभियान ईरान की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने और परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में ईरान से जवाबी मिसाइल हमले हो सकते हैं, लेकिन इजराइल इसके लिए पूरी तरह तैयार है.

IRGC के चार सैनिकों की मौत की पुष्टि

ईरानी मीडिया ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिमी शहर उर्मिया में स्थित अल-महदी सैन्य अड्डे पर इजराइली हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के चार जवानों की मौत हो गई है. मारे गए सैनिकों की पहचान मेयसाम खलीली, रमीम वालीज़ादेह, सईद रज़ाई और अकबर फतैन के रूप में हुई है. इनकी मौत से ईरानी सेना में शोक की लहर दौड़ गई है.

Iran-Israel War

पहले भी मारे जा चुके हैं वरिष्ठ अधिकारी

इससे पहले शुक्रवार को भी एक इजराइली एयरस्ट्राइक में IRGC की एयरोस्पेस फोर्स के सात उच्च पदस्थ अधिकारी और जनरल अमीर अली हाजीजादेह मारे गए थे. यह हमला ईरान की सैन्य संरचना को कमजोर करने की इजराइल की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है.

ईरान ने अमेरिका की भूमिका पर उठाए सवाल

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने हालिया हमलों को लेकर अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इजराइल इतने बड़े पैमाने पर हमले अमेरिका की अनुमति के बिना नहीं कर सकता. राष्ट्रपति का यह बयान उस समय आया जब तेहरान में एक ही समय में कई लक्ष्यों को निशाना बनाया गया.

इजराइली मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तेहरान में कई महत्वपूर्ण स्थानों पर एक साथ हमले किए गए. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, यह हमला हाल ही में हुआ है. साथ ही उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से युद्ध समाप्त करने की अपील की है.

युद्ध नहीं चाहते, लेकिन जवाब देना जरूरी: ईरान

राष्ट्रपति पेजेशकियन ने अपनी कैबिनेट की बैठक में स्पष्ट किया कि ईरान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन यदि हमला जारी रहता है, तो सेना और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स पूरी ताकत से जवाब देंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका की संलिप्तता ईरान को कठोर प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर कर रही है.

इजराइली एयरफोर्स ने गिराया ईरानी ड्रोन

वहीं इजराइल की वायुसेना ने जानकारी दी कि रविवार को जॉर्डन घाटी के ऊपर एक ईरानी ड्रोन को मार गिराया गया. दिनभर में ईरान की ओर से कई ड्रोन भेजे गए, जिनमें से अधिकांश को इजराइली सुरक्षा प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया. इससे यह संकेत मिलता है कि संघर्ष लगातार तेज होता जा रहा है.

तेहरान के खोमैनी एयरपोर्ट पर हमले की खबरों पर विरोधाभास है. एयरपोर्ट प्रशासन ने दावा किया कि वहां कोई हमला नहीं हुआ, जबकि ईरान इंटरनेशनल के पास मौजूद एक वीडियो में एयरपोर्ट के पास धमाके और धुएं के बादल स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं. इससे लगता है कि एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र को जरूर निशाना बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।