AMAZON पर 13 से 19 जनवरी तक REPUBLIC DAY सेल, स्मार्टफोन पर भारी छूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AMAZON पर 13 से 19 जनवरी तक REPUBLIC DAY सेल, स्मार्टफोन पर भारी छूट

AMAZON की सेल में I PHONE 15 पर 18 प्रतिशत की छूट

AMAZON पर ग्राहकों के लिए 13 से 19 जनवरी तक REPUBLIC DAY सेल शुरु कर दी है। इस सेल में सभी सामानों पर डिस्काउंट दिया जा रहा रहा है। खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट दिया गया है। AMAZON की ये सेल प्राइम ग्राहकों के लिए 12 घंटे पहले ही शुरु कर दी थी। इस सेल में SBI CREDIT CARD से सामान खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

amazongreatindianfestivaldays1704890467

AMAZON की REPUBLIC DAY सेल पर आकर्षक डील

AMAZON की REPUBLIC DAY सेल पर स्मार्टफोन, घरेलु सामान औऱ अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर भारी छूट मिल रही है। APPLE का स्मार्टफोन I PHONE 15 में 18 प्रतिशत की छूट दी गई है जिससे  I PHONE 15 की कीमत सेल में 57,499 रुपये है। SAMSUNG GALAXY का शानदार स्मार्टफोन M35 की कीमत REPUBLIC DAY सेल पर 13,999 रुपये से शुरु है। AMAZON ने इस सेल पर कुछ शर्तों औऱ नियमों के आधार पर पे लेटर की सुविधा भी दी है। इस सुविधा में ग्राहक 60 हजार से अधिक की खरीददारी करके पेमेंट का भुगतान बाद में भी कर सकते है।

AMAZON की REPUBLIC DAY सेल का उठाए फायदा

AMAZON की REPUBLIC DAY सेल एक हफ्ते तक रहेगी। इस सेल में कई बैंक ऑफर औऱ डिस्काउंट भी मिल रहा है साथ ही AMAZON में 99 रुपये में सामान भी खरीद सकते है। AMAZON की REPUBLIC DAY सेल का लाभ उठाने के लिए बैंक ऑफर और नियम-शर्तों को ध्यान से पढ़े औऱ सामान की खरीददारी में छूट पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।