Xiaomi 14 की आज होगी लाइव सेल,जानें कितनी होगी कीमत? Xiaomi 14 Will Go On Live Sale Today, Know How Much Will It Cost?
Girl in a jacket

Xiaomi 14 की आज होगी लाइव सेल,जानें कितनी होगी कीमत?

Xiaomi 14 को आज दोपहर 12 बजे से लाइव खरीद पाएंगे। इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट अमेजन पर और शाओमी के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते है EMI की भी सुविधा उपलब्ध हैं ग्राहक इसे 2916 रुपये की मासिक पर खरीद सकते है। ग्राहक को इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा अगर ICICI क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करते है ग्राहकों को 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

  • शानदार कैमरे वाले फोन की चाहत रखने वालो के लिए शाओमी 14 बेस्ट ऑप्शन है
  • शाओमी 14 को आज दोपहर 12 बजे से लाइव खरीद पाएंगेxiaomi 14 pro

शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 के लिए आज पहली सेल लाइव होने वाली है। बता दें शाओमी एक बजट स्मार्टफोन ब्रांड रहा है। लेकिन पिछले कुछ साल में शाओमी ने प्रीमियम स्मार्टफोन शिप्ट किया है। इसी प्लान के तहत शाओमी आज भारत में अपना सबसे पावरफुल कैमरा फोन सीरीज Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra लॉन्च किया है साथ ही यह शाओमी का इस साल का भारत में होने वाला पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जो Leica लेंस की साझेदारी में आया है फोन को भारत में लॉन्च करने से पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में पेश किया गया था।

12 बजे से लाइव होगी सेल

शाओमी 14 को आज दोपहर 12 बजे से लाइव खरीद पाएंगे। इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट अमेजन पर और शाओमी के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते है इसे आप 2916 रुपये की मासिक EMI पर भी खरीद सकते है, स्मार्टफोन की पहली सेल में कंपनी 24 महीने तक नो-कॉस्ट-ईएमआई का विकल्प भी दे रही है।

Xiaomi 14 की कीमत 69,999 रुपये है ICICI क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही HDFC कार्ड वाले ग्राहक भी इस ऑफर का लाभ ले पाएंगे। इसके अलावा 5000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट चुनिंदा डिवाइस पर MI एक्सचेंज के तहत दिया जाएगा।

xiaomi 14 launch

शाओमी 14 स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- शाओमी 14 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करने वाली 6.36 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह 68 बिलियन कलर सपोर्ट करती है

बैटरी- 4610mAh की बैटरी पावर देने के लिए दी गई है। यह 90W हाइपर चार्ज और 50W वायरलेस हाइपर चार्ज को सपोर्ट करती है

प्रोसेसर- फोन में Snapdragon 8 Gen 3 4एनएम तकनीक पर काम करने वाला प्रोसेसर दिया गया है। यह Adreno GPU के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है

कैमरा- इस फोन में Leica के प्रोफेशनल कैमरा लेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 50MP (OIS), 50MP टेलिफोटो और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है, सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर फोन में मिलता है

स्टोरेज- यह 12GB+512GB स्टोरेज में आता है।

कलर- इसको ब्लैक, जेड ग्रीन और व्हाइट कलर में लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।