हर स्मार्टफोन में यूजर्स Whatsapp का प्रयोग करते है, भारत में भी Whatsapp के कई यूजर्स है।
Whatsapp अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कई अपडेट और नए फीचर शामिल करता है।
Whatsapp ने अब यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है।
नया फीचर स्टेट्स को अपडेट करने और रिशेयर से जुड़ा हुआ है।
Whatsapp का नया फीचर अब लगभग Instagram से मेल खाता हुआ लग रहा है।
टूलटिप की सहायता से अपने स्टेटस को किसी और यूजर्स को शेयर करने की अनुमति दे सकते है।
Whatsapp में Toggle को enable करने का विकल्प मिलेगा।
अगर यूजर्स इसे enable करता है तो तभी अन्य यूजर्स स्टेटस को शेयर कर सकते है।
वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में Tata Motors का लाभ घटा, जानें शेयर लाभांश