Vivo Y58 5G Price : Vivo ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह भारत में Vivo Y58 5G नाम का एक नया स्मार्टफोन (Gadgets) लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन (Vivo Y58 5G Price) 20 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। जानिए क्या होगा Vivo स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन।
Highlights
- Vivo Y58 5G के 8GB RAM
- 128GB स्टोरेज वेरिएंट
- कीमत 19,499 रुपये होगी
- Vivo Y58 5G में 6.72-इंच LCD डिस्प्ले
- इसका FHD+ रेजॉल्यूशन होगा
Vivo Y58 5G की कीमत
इस फोन (Vivo Y58 5G Price) की कीमत की बात करें तो सुधांशु का कहना है कि Vivo Y58 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये होगी। टिपस्टर ने डिवाइस के एक बॉक्स की फोटो भी शेयर की है जिसमें अधिकतम रिटेल प्राइस 23,999 रुपये है। इसलिए ज्यादा संभावना है कि यह लीक हुई कीमत सटीक है।
Vivo Y58 5G के फीचर्स
एक्स पर सुधांशु के एक ट्वीट के अनुसार, Vivo Y58 5G में 6.72-इंच LCD डिस्प्ले होगा, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1024 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर होगा। यह (Vivo Y58 5G Price) स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। वर्चुअल रैम एक्सटेंड के जरिए इसे 8GB तक बढ़ा सकते हैं और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरा भी होगा कमाल
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन (Vivo Y58 5G Price) के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। Vivo के इस स्मार्टफोन में 6,000mAh बैटरी मिलेगी जो कि 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स में ड्यूल स्पीकर, IP64 रेटिंग, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की मोटाई 7.99 मिमी और वजन 199 ग्राम है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।